CG NEWS: नेहा केशरवानी, रायपुर. क्या आप भी रबड़ी खाने के शौकीन हैं, लेकिन आपको स्वादिष्ट रबड़ी नहीं मिलती. तो ये खबर आपके लिए ही है. रबड़ी प्रेमियों के लिए गाया ने बाजार में शुद्ध रबड़ी उतारा है. दूध से बनी पौष्टिक प्रोडक्ट बेचने वाले कंपनी गाया ने आज अपना एक और नया प्रोडक्ट शाही रबड़ी लॉन्च किया है, इसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ और ओड़िशा से हुई है.

बता दें कि, लॉन्च के बाद ही 15 शहरों में शाही रबड़ी की सप्लाई की गई. पहली खेप में 20 हजार शाही रबड़ी बेचे गए. शाही रबड़ी की शुरुआती कीमत 32 रुपये है. इसके स्वाद को लेकर लोगों को जबरदस्त रिस्पॉन्स भी रहा. रबड़ी के स्वाद की बात करें तो मध्य भारत का ऐसा पहला स्वाद जिसमें गाढ़ी-गाढ़ी केसर युक्त रबड़ी, जिसमें पिस्ता और बादाम डला हुआ है.

गाया ब्रांड की शुरुआत 2018 में दूध के साथ हुई थी, आज के समय मे गाया छत्तीसगढ़ का विश्वसनीय ब्रांड बन गया है. इसके 40 प्रोडक्ट बनते हैं. गाया के प्रोडक्ट स्वाद ही नहीं बल्कि न्यूट्रीशियन से भी भरपूर होती है. जो स्वाद के साथ सेहत का भी ध्यान रखती है. आज लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी के डॉयरेक्टर प्रशांत धाड़ीवाल, मोहित धाड़ीवाल, सेल्स हेड आर बी सिंह, मार्केटिंग मैनेजर आशीष चक्रवर्ती उपस्थित रहे.