गैरसैंण। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सुबह सैर करते समय बद्रीनाथ मास्टर प्लान के काम का जायजा लिया। वहीं उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार की शाम दो दिवसीय ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण के दौरे पर पहुंचे। आज मंगलवार को सीएम मॉर्निंग वॉक पर निकले। उन्होंने लोगों से मुलाकात की और बदरीनाथ मास्टर प्लान पर चर्चा कर विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान चमोली जिले के जिलाधिकारी और एसपी भी थे।

ये भी पढ़ें: आर्मी बैंड की धुन से गूंजा बदरीनाथ धाम, श्री उद्धव जी, श्री कुबेर जी व आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी पहुंची पांडुकेश्वर

मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारी संदीप तिवारी से जिले के विकास कार्यों का अपडेट लिया। उन्होंने मॉर्निंग वॉक के दौरान ही डीएम से इस बार संपन्न हुई बदरीनाथ धाम यात्रा और उसकी व्यवस्थाओं का अपडेट भी लिया। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बदरीनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की।

सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- दो दिवसीय गैरसैंण दौरे पर आज प्रातः काल भ्रमण के दौरान विधानसभा, भराड़ीसैंण में ज़िलाधिकारी, चमोली सहित अन्य अधिकारियों से श्री बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित विकास कार्यों, इस वर्ष की यात्रा व जनपद चमोली से संबंधित अन्य विकास व जनकल्याण के कार्यों के विषय में जानकारी ली। अधिकारियों को कार्यों में तेज़ी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद : आज पांडुकेश्वर प्रस्थान करेंगे श्री उद्धवजी और श्री कुबेर जी, कल जोशीमठ के नृसिंह मंदिर पहुंचेगी जगद्गगुरु आदि शंकराचार्य जी की गद्दी

गौरतलब है कि 17 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं। अब वैकुंठ धाम के कपाट अगले साल अप्रैल-मई में मुहूर्त के बाद खुलेंगे। हालांकि वहां पर चल रहे निर्माण कार्य जारी रहेंगे।