परलाखेमुंडी : गजपति जिले में परलासाही निवासी सुभाशीष पाणिग्रही नामक एक पिता ने कथित तौर पर अपने दो छोटे बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी जहर खा लिया। बच्चों की मां स्वेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के ठीक दो महीने बाद हुई इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे समुदाय को झकझोर कर रख दिया है।
सुभाशीष ने कथित तौर पर 21 मार्च, 2025 को अपनी पत्नी की मौत के बाद गंभीर मानसिक तनाव में काम किया। 8 वर्षीय बेटा बिजयानंद की जहर खाने के बाद रास्ते में ही मौत हो गई थी.
11 वर्षीय बेटी प्रियदर्शिनी ने अस्पताल में अपने पिता के साथ दम तोड़ दिया। तीनों को पहले परलाखेमुंडी अस्पताल ले जाया गया, जहां बिजयानंद को मृत घोषित कर दिया गया। सुभाशीष और प्रियदर्शिनी को बाद में उनकी हालत बिगड़ने पर एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने बिजयानंद के शव की जांच और रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ करते हुए जांच शुरू कर दी है।
- आलेख : आदि से अनादि तक तीन दिन, तीन पीढियां और एक साझी चेतना, CM साय के नेतृत्व में रायपुर साहित्य उत्सव 2026 – संदीप अखिल
- इंदौर में कॉलेज छात्रा से रेप: हॉस्टल जाने के दौरान वहशी दरिंदे ने लूटी इज्जत, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
- BIG Breaking : आंदोलनरत रसोईया संघ के दो सदस्यों की मौत, एक की हालत नाजुक, खुले आसमान के नीचे जारी है हजारों कर्मचारियों का धरना
- शराब पीकर हंगामा कर रहे एक रेल यात्री को जीआरपी ने पकड़ा, थाने में भी चला हाई वोल्टेज ड्रामा
- अफसर ने अदा किया नमक का हक! GST डिप्टी कमिश्नर को नहीं सहन हुआ CM योगी का अपमान, पत्नी को फोन कर रोते हुए कहा- मैंने इस्तीफा दे दिया, शंकराचार्य पर लगाए गंभीर आरोप


