Gajar ki Rabri: सर्दियों में गाजर की ताजगी और मिठास का लुत्फ उठाना वाकई आनंददायक होता है, और गाजर की रबड़ी इसका बेहतरीन उदाहरण है. गाजर का हलवा तो सबको पसंद होता ही है, लेकिन रबड़ी की क्रीमी और रिच टेक्सचर इसे एक अलग ही स्तर पर ले जाती है. जब इसमें बादाम, काजू और पिस्ता जैसे ड्राई फ्रूट्स मिल जाते हैं, तो इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है, साथ ही यह सेहत के लिए भी फायदेमंद है.
यदि आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो गाजर की रबड़ी एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. सर्दियों में इसे बनाने का मजा और भी दोगुना हो जाता है!
सामग्री
- गाजर-3से 4
- घी-2 बड़े चम्मच
- बादाम पिस्ता और काजू-1/2 कप
- फुल क्रीम दूध-1.5 लीटर
- चावल-1/2 कप
- इलायची पाउडर -1/2 छोटा चम्मच
- चीनी-1/2 कप
- केसर थ्रेड्स दूध में भिगोए हुए-5से 6
- मावा-1/4 कप
विधि (Gajar ki Rabri)
1-सबसे पहले गाजर को अच्छी तरह धोकर छील लें और कद्दूकस कर लें. एक तरफ चावल को 2 घंटे भिगोकर रखें.
2- एक गहरा बॉटम वाला पैन गरम करें और उसमें एक चम्मच घी डालें. इसमें ड्राई फ्रूट्स डालकर उन्हें भून लें. ड्राई फ्रूट्स प्लेट में निकाल लें.
3- उसी पैन में फिर घी डालें. इसमें कद्दूकस की हुई गाजर डालें. गाजर को मध्यम आंच पर 5-7 मिनट तक भूनें ताकि कच्चेपन की गंध दूर हो जाए.
4- एक दूसरे बड़े पैन में दूध डालें और इसे उबाल लें. दूध को उबालते समय ध्यान रखें कि वह पैन के किनारों पर चिपके नहीं.
5- जब दूध उबल जाए, तो आंच धीमी कर दें और इसे गाढ़ा होने तक पकने दें. दूसरी ओर भीगे चावल को ब्लेंडर में डालकर पीस लें.
6- इसके बाद भुनी हुई गाजर को गाढ़े दूध में डालें और अच्छी तरह मिलाएं. इसे धीमी आंच पर 15-20 मिनट तक पकने दें.
7- बीच-बीच में चम्मच से चलाते रहें ताकि मिश्रण तले में चिपके नहीं. अब इसमें पिसे हुए चावल डालकर अच्छे से पकाएं.
8- इसमें इलायची का पाउडर, चीनी और केसर डालकर मिक्स करें. अगर और भी ज्यादा क्रीमी टेक्सचर चाहते हैं, तो इसमें मावा डालें और अच्छी तरह मिलाएं.
9- इसे 5-7 मिनट तक और पकाएं. ऊपर से भूने ड्राई फ्रूट्स डालकर गाजर और दूध को गाढ़ा होने दें. गाजर रबड़ी को रूम टेंपरेचर पर ठंडा होने दें और फिर फ्रिज में ठंडा करें.
10- इसमें इस्तेमाल किए गए बादाम, काजू और पिस्ता न केवल स्वाद को बढ़ाते हैं, बल्कि इसे हेल्दी भी बनाते हैं. चाहें तो ड्राई फ्रूट्स की मात्रा बढ़ा सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें