रायपुर. छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है. कभी भी मंत्रियों के नाम का ऐलान हो सकता है. इस बीच सीएम विष्णुदेव साय से मंत्री बनने वाले संभावित विधायकों के मुलाकात का सिलासिला जारी है. देर रात दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की.
गजेंद्र यादव मुस्कुराते हुए सीएम निवास के अंदर गए. विधायक अमर अग्रवाल भी सीएम हाउस पहुंचे हैं. सीएम विष्णुदेव साय ने दोनों विधायकों से वन टू वन चर्चा की. वहीं महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े लगभग दो घंटे बाद सीए हाउस से बाहर निकली. इससे पहले अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे. दोनों ही विधायकों से मुख्यमंत्री ने वन टू वन चर्चा की. चर्चा के बाद दोनों ही विधायक मुख्यमंत्री निवास से बाहर निकले और मुस्कुराते हुए रवाना हो गए.

साय कैबिनेट विस्तार को लेकर चल रही अटकलों के बीच खबर आ रही है कि विस्तार को अब 20 अगस्त को अमलीजामा पहनाया जा सकता है. सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक कल यानी 19 अगस्त को शपथ ग्रहण की कोई संभावना नहीं है. यह तय है कि तीन नए मंत्री शपथ लेंगे. मंत्रियों के नाम को लेकर अब तक संशय की स्थिति बनी हुई है. सिर्फ दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव के नाम पर किसी को कोई संशय नहीं है. यह तय है कि गजेंद्र यादव शपथ लेने वाले मंत्रियों में शामिल हैं.
सीएम के शेड्यूल में कल राजभवन जाने का जिक्र नहीं
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी सीएम विष्णुदेव साय के 19 अगस्त के कार्यक्रम में राजभवन जाने का जिक्र नहीं है. सुबह 10.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक मुख्यमंत्री मंत्रालय में रहेंगे. सुबह 11 बजे से कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे. शाम 3 बजे से 4.30 बजे तक कलेक्टरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री एक प्रेजेंटेशन देखेंगे.
हरियाणा की तर्ज पर होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
हरियाणा में भी 90 विधायक हैं. हरियाणा में बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री हैं. लिहाजा, हरियाणा के फॉर्मूले को छत्तीसगढ़ में भी लागू करते हुए 3 और मंत्री बनाए जा सकते हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ बनने के बाद से 13 मंत्री ही बनते आ रहे हैं. नियमों के तहत विधायकों की संख्या के 15 प्रतिशत ही मंत्री बन सकते हैं, इस लिहाज से 90 विधायकों में 13.5 मंत्री बन सकते हैं इसलिए मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री हो सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें