Gala Precision Engineering IPO : गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ 2 सितंबर को खुलेगा. निवेशक इस आईपीओ के लिए 4 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे. 9 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्ट होंगे.
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग इस इश्यू के जरिए कुल ₹167.93 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ₹135.34 करोड़ मूल्य के 2,558,416 फ्रेश शेयर जारी कर रही है. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए ₹32.59 करोड़ मूल्य के 616,000 शेयर बेच रहे हैं.
न्यूनतम और अधिकतम कितना पैसा लगाया जा सकता है?
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹503 से लेकर ₹529 तय किया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 28 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹529 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो इसके लिए आपको ₹14,812 का निवेश करना होगा.
वहीं, रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 364 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹192,556 का निवेश करना होगा.
इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित
कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया है. इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है.
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग की स्थापना फरवरी 2009 में हुई थी
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड की स्थापना फरवरी 2009 में हुई थी. कंपनी डिस्क और स्ट्रिप स्प्रिंग्स (DSS), कॉइल और स्पाइरल स्प्रिंग्स (CSS) और स्पेशल फास्टनिंग सॉल्यूशन (SFS) जैसे सटीक घटकों का निर्माण करती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक