Galaxy Z Fold 6 and Fl.p 6 Launched : Samsung बाजार में 10 जुलाई को अगला Galaxy Unpacked इवेंट आयोजित करने का प्लान बना रहा है. इस इवेंट में ब्रांड अपने अगली जनरेशन के फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 6 और Samsung Galaxy Z Fl.p 6 लॉन्च कर सकता है. लॉन्च से पहले एक्स पर तरुण वत्स ने इन स्मार्टफोन्स की रिजर्वेशन तारीख का खुलासा करते हुए एक स्क्रीनशॉट साझा किया है. यहां हम आपको Samsung Galaxy Z Fold 6 और Samsung Galaxy Z Fl.p 6 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
पोस्टर के अनुसार, इन डिवाइसेज का प्री-रिजर्वेशन 26 जून, 2024 को शुरू होगा. तरुण ने कहा है कि यह प्री-रिजर्वेशन तारीख भारत के लिए है. हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए पुष्टि हुई थी कि Galaxy Z Fold 6 अनलॉक यूएस मॉडल में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर होगा. टिपस्टर ने गीकबेंच पर Snapdragon 8 Gen 3 चिप से लैस Galaxy Z Fl.p 6 भारतीय मॉडल भी देखा. Watch Ultra और Galaxy Watch 7 सीरीज लॉन्च हो सकते हैं. इसके अलावा कंपनी Galaxy A. को लेकर भी नए ऐलान कर सकती है.
amsung Galaxy Z Fold 6 स्पेसिफिकेशंस (Galaxy Z Fold 6 and Fl.p 6 Launched)
Samsung Galaxy Z Fold 6 में आपको 7.6 इंच की इंटरनल डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है. इसमें आपको 6.3 इंच का एक्सटरनल डिस्प्ले मिलेगी. आउटर डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा. आउटर डिस्प्ले में आपको पंच होल डिजाइन के साथ 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा.
Samsung Galaxy Z Fold 6 में आपको Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है. अगर इसके स्टोरेज और रैम की बात करें तो इसमें 12GB तक की रैम और 512GB की स्टोरेज मिलेगी. इस फोल्डेबल फोन में आपको 4400mAh की बैटरी और 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. Samsung Galaxy Z Fold 6 में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है.
Samsung Galaxy Z Fl.p 6 के फीचर्स
Samsung Galaxy Z Fl.p 6 में 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी. इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. Samsung Galaxy Z Fl.p 6 में कंपनी ने आउटर साइड में 3.4 इंच की डिस्प्ले दे सकती है. इस फ्लिप फोन में परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा. इसमें आपको 256GB और 512GB स्टोरेज के दो ऑप्शन मिल सकते हैं. Samsung Galaxy Z Fl.p 6 में आपको 50+12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक