अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल में जुए में पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के चलते दो लोगों की मौत के बाद भी जिले में जुए का कारोबार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में खुलेआम जुआ चल रहा। जुआ खेलने की एक लाइव तस्वीर जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के बंगवार के जंगल से सामने आई है। जंहा बेखौफ कथित इलू व शब्दर नामक जुआरी जान जोखिम में डालकर खुलेआम लोगों को जुआ खिला रहे। इस जुए में नोटों की बारिश हो रही है। जुआ खेलने के इस वायरल वीडियो की लल्लूराम डाट काम पुष्टि नहीं करता है।

तेज रफ्तार डंपर ने कार को मारी टक्कर, 5 घायल: बागेश्वर धाम के दर्शन कर लौट रहा था परिवार, पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट

शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के बंगवार के जंगल सहित बंगवार कालरी के पीछे मड़वा, गोफ एरिया, फेंसिंग एरिया, फांसी एरिया, सूखी नदी, संगवा साइडिंग में कथित जुआरी इलू व शब्दर द्वारा बेखौफ होकर खुलेआम जुआ खिलाया जा रहा है। जंहा जुआ को लेकर अक्सर विवाद भी होता है। आलम ये है कि यहां शहडोल जिले के आलवा आस पास के जिले उमरिया, अनूपपुर जिले के अलावा छत्तीसगढ़ के पेंड्रा मनेन्द्रगढ़ से जुआ प्रेमी जुआ खेलने आते हैं। जहां रोजाना विवादों के बीच लाखों के दांव लगते हैं।

MP Murder News: ट्रक क्लीनर की बेरहमी से हत्या, मेले से लौटते वक्त 5 लोगों ने घेर कर उतारा मौत के घाट

इसी जुआ खेलने का लाइव वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल कमरे में कैद कर लिया। जो अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जुआ खेलने के वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, कैसे जुआरी विवादों के बीच जुआ खेल रहे, लाखों के दांव लगा रहे हैं। खुलेआम जुआ खलने का वायरल वीडियो शहडोल पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े कर रही है।

MP में दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण: बाइक से आए 2 नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, घटना CCTV में कैद

बता दें कि अभी हाल में ही दीपावली की रात जुआ खेलने के दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर जुआरियों में आपस मे विवाद हो गया, इस विवाद दो लोगों की जान चली गई थी। बावजूद इसके जिले में जुए फंड बंद होने के बजाय और गुलजार हो रहा और जिला मुख्यालाय सहित सिंहपुर, जमुई, बुढार, धनपुरी, अमलाई, रूंगटा सहित अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र व कोतमा में बेखौफ रोजाना विवादों के बीच जुआ चल रहा है। मामले को लेकर शहडोल रेंज डीआईजी सविता सुहाने का कहना है कि पहले जुआ खेलने का वायरल वीडियो भेजिए फिर दिखवाते हैं।

रिश्वत लेने का वीडियो वायरलः रात में चेकिंग के दौरान रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली निकालने के एवज में लिए रुपए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus