मोसिम तडवी,बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में कार्य में लापरवाही बरतने वाले नेपानगर टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है. नेपानगर थाना इलाके में बड़ी मात्रा में जुआ स्टटे का कारोबार चल रहा था. एसपी की टीम ने दबिश देकर जुएं का भंड़ाफोड किया था. फड से बड़ी रकम भी पकड़ा था.

MP में पटवारी के 5204 नए पद स्वीकृत: शिवराज कैबिनेट की बैठक में तैराक ढीमर को 11 लाख देने और सिंचाई परियोजना समेत कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

इस क्षेत्र से जुआ सट्टा संचालन की लगातार शिकायतें आ रही थी. जिसके बाद कार्रवाई की गई. अब एसपी राहुल कुमार ने टीआई अनिल यादव को लाइन अटैच कर दिया है. बता दें कि आईपीएल क्रिकेट शुरू होते ही करोड़ों का कारोबार चल रहा है.

‘दिग्गी’ की बढ़ी मुश्किलें: बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने क्राइम ब्रांच में की दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत, मंत्री सारंग ने ट्विटर सस्पेंड करने लिखा पत्र, क्लैम ट्रिब्यूनल गठन की अधिसूचना राजपत्र में हुई प्रकाशित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus