प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। जिले के थाना क्षेत्र में लाखों का जुा पकड़ाने के बाद काम में लापरवाही के आरोपी में एसपी ने डॉ शिवदयाल सिंह ने 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इससे पुलिस महकमे सहित गुंडा, बदमाश और माफिया में हड़कंप की स्थिति है। एसपी ने बिट प्रभारी, सहायक बिट प्रभारी, 1 एसआई और 2 सब इंस्पेक्टर को निलंबित किया है। इन पर थाना क्षेत्र का नियंत्रण ठीक से नहीं होने की वजह से कार्रवाई की गई है। इनके क्षेत्र में जुआ का बड़ा खेल चल रहा था।

बता दें कि बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र के नई आबादी इलाके में जुआ पर हार जीत का खेल खेलने वाले 19 आरोपियों को धर दबोचा था। इन आरोपियों से एक लाख 2 हजार रुपये नकदी सहित 5.50 लाख रुपये का मशरुका पकड़ा था

जानकारी के अनुसार देवास जिले में कोतवाली पुलिस ने बुधवार की शाम जुआ खेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए 22 लोगों की टीम ने कुल 19 जुआरियों को पकड़ा था। दबिश के दौरान मुख्य 2 आरोपी संदीप सांगते व उसका साथी राहुल ठाकुर भाग निकले थे। बचे सभी आरोपियों से कुल 1 लाख 2 हजार रुपये की नकदी व अन्य सामान 4 लाख 50 हजार का पकड़ाया था। जिनकी कुल मशरुका 5.50 लाख रुपये थी। इस पूरी कार्रवाई में एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है जो कि क्षेत्र में ड्यूटी किया करते थे। क्षेत्र में लगातार गलत गतिविधियों की सूचना पुलिस को मिल रही थी। जहां के पुलिस काम में लापरवाही बरत रही थी।

Read More : गरीब मां का सहारा बनी ‘राबिया’: पहले कराई थी बेटी की शादी, अब बेटा होने पर दिया ‘पछ’ रस्म का सामान 

जब एसपी से इस विषय पर लल्लू राम डॉट काम ने बात की तो उनका कहना था गुंडा माफिया अभियान के तहत यह पूरी कार्रवाई की जा रही है। जिसमें बीती रात कोतवाली क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की गई थी। जहां कार्य में लापरवाही बरतने वाले पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं माफिया के विरुद्ध बड़े अभियान के तहत इनमें से कुछ आरोपियों पर भी जिला बदर जैसी कार्यवाही की जा चुकी है। एसपी ने बताया कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus