मुकेश मिश्र, अशोकनगर। नगर के कचनार थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुर में जुआ खेलते समय पुलिस को देखकर भागना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। जुआ खेलते समय पुलिस को देख जुआरी भागे तो उनमें से एक युवक नदी में कूद गया। तैरना नहीं आने के कारण युवक की मौत हो गयी। युवक के शव को 2 दिन की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ के रेस्क्यू दल ने नदी से निकाला। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि इस दौरान विवाद की संभावना को देखेत हुए प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल तैनात रहा।
गुरुवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि राजपुर नदी किनारे कुछ युवक जुआ खेल रहे हैं। पुलिस के पहुंचने पर कुछ लोग नदी में कूदकर भाग गये। एक युवक नदी में डूब गया, जिसकी सूचना थाने को दी गई। दो दिन सर्च ऑपरेशन के बाद आज उसकी लाश मिल गई। मामला गंभीर होने के कारण भारी पुलिस बल राजपुर गांव में मौजूद रहा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजपुर क्षेत्र में नदी के पास कुछ युवकों के जुआ खेलने की सूचना मिली थी। जिस पर चौकी प्रभारी पुलिस जवानों के साथ पहुंचे। पुलिस को आता देख युवक भागे और तैरकर नदी पार कर गए। वहीं एक युवक के न मिलने पर पुलिस द्वारा कचनार थाना को सूचना दी गयी। जिसके बाद लगातार 2 दिन तक उसकी तलाश जारी रही। बड़ी मशक्कत के बाद शनिवार को शव निकाला गया। शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक