आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। शहर में चल रहे अवैध जुए के कारोबार पर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पंचर दुकान में छापेमारी कर लाखों रुपये नगद और जुए से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 1 खाईवाल और उसके दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने नयापारा बीएसएनएल ऑफिस के पास हरीश भूरा की पंचर दुकान में छापामार कार्रवाई की. छापामार कार्रवाई में सट्टा-पट्टी के कई दस्तावेज मिले. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ किया गया तो उन्होंने सट्टा-पट्टी लेते हुए लोगों को सट्टा खिलाना कबूल किया. रेड की कार्रवाई में अंक के साथ ही पैसा लिखा हुआ डायरी सट्टा-पट्टी के साथ 5 लाख 50 हजार 320 रूपये नगदी जब्त की गई.
मुख्य आरोपी हरीश भूरा दोनों पैरों से अपाहिज है. उसके दो अन्य साथी उदय बघेल और समारू मांझी लाना ले जाना रोजाना किया करते थे. साथ ही सट्टा-पट्टी तीनों मिलकर खिलाते थे. आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6-ख पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि आरोपी के विरुद्ध इससे पहले भी सट्टा के मामले में कार्रवाई हो चुकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक