मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में ऐसे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है, जिसे आप पढ़कर अपनी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। जी हां…मुरैना जिले के सबलगढ़ जनपद पंचायत में फर्जीवाड़े (Fraud in Sabalgarh Janpad Panchayat) का खेल चल रहा है। यहां बिना किसी आदेश के ब्लॉक कार्डिनेटर, सहायक लेखाअधिकारी बन बैठा तो एक उपयंत्री ग्वालियर में बैठकर पंचायतों में निर्माण काम करवा रहा है। इन गड़बड़ अधिकारी-कर्मचारियों पर तो कार्रवाई हो नहीं पाई। वहीं  जिस जनपद सीईओ ने इनके कामकाज पर आपत्ति जताकर कार्रवाई की मांग की। उसी महिला जनपद सीईओ के खिलाफ ऐसे षडयंत्र रचकर भाजपा जिला अध्यक्ष से लेकर जौरा विधायक के नाम से फर्जी लेटरहेड बनाकर निर्वाचन आयोग को शिकायत कर डाली।

इन फर्जी लेटरहेड पर निर्वाचन आयोग (Election Commission)  ने जनपद सीईओ के तबादले के लिए भी लिख दिया। यह पत्र जब मुरैना कलेक्टर तक पहुंचे और जांच शुरू हुई तो पता चला कि, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ योगेशपाल गुप्ता (BJP District President Dr Yogeshpal Gupta)  और जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा (Jaura MLA Subedar Singh Rajoudha) ने इन लेटरहेड व शिकायतों को फर्जी करार दे दिया है। 

इस तरह खेला गया पूरा खेल 

दरअसल भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता के लेटरहेड पर 8 नवंबर 2011 को एक शिकायत मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh State Election Commission)  के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंची थी। भाजपा जिला अध्यक्ष के इस पत्र में कहा गया है कि जनपद सीईओ सुनीता शर्मा (District CEO Sunita Sharma)  कई सालों से सबलगढ़ जनपद में पदस्थ हैं। वह मुरैना जिले की मूल निवासी हैं और उनकी रिश्तेदारियां सबलगढ़ क्षेत्र में हैं। इसलिए वह पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को प्रभावित कर सकती हैं।

भाजपा जिला अध्यक्ष के इस पत्र में सीईओ सुनीता शर्मा पर कई और गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस पत्र के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव राजकुमार खत्री ने 24 नवंबर को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (Panchayat and Rural Development Department) के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सबलगढ़ जनपद सीईओ सुनीता शर्मा (Sabalgarh District CEO Sunita Sharma) का तबादला करने को लिखा। इसके बाद मध्यप्रदेश विकास आयुक्त ( Madhya Pradesh Development Commissioner) कार्यालय के संयुक्त आयुक्त संजीव सिन्हा ने 14 दिसंबर को मुरैना कलेक्टर बी कार्तिकेयन को पत्र भेजा है। भोपाल से आए इस पत्र के साथ मुरैना कलेक्टर को भाजपा जिला अध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता के पत्र की एक प्रति भी मिली। जब कलेक्टर ने इस मामले के बारे में भाजपा जिला अध्यक्ष से जानकारी ली तो कलेक्टर भी दंग रह गए जब, भाजपा जिला अध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता ने कहा कि ऐसा कोई पत्र उन्होंने कभी भी निर्वाचन आयोग को नहीं लिखा। अब भाजपा जिला अध्यक्ष ने कलेक्टर को इस मामले में आवेदन देकर जांच और फर्जी पत्र लिखने वाले पर कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने कलेक्टर को लिखा पत्र
सबलगढ़ जनपद सीईओ सुनीता शर्मा (डण्डौतिया) के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पत्र में हमारा शिकायत पत्र भी संलग्न कर आपको जांच प्रतिवेदन के लिए भेजा गया है। जो मेरे संज्ञान में आया जिसे, देखकर में अत्यन्त व्यथित व चकित हूं। क्योंकि यह पत्र पूरी तरह झूठा और कूट रचित है। जिस पर मेरे हस्ताक्षर नहीं है। जो हैं, वह भी कूटरचित हैं और भ्रमित करने वाले हैं। सीईओ सुनीता शर्मा एक योग्य व कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं। वह शासन की योजनाओं का लाभ लक्षित जनता तक पहुंचाने में प्रथम श्रेणी के अधिकारियों में शामिल हैं। पत्र में लगाए गए वर्षों से सबलगढ़ में जमे रहने के आरोपों के उलट केवल पिछले 9 माह से सबलगढ़ में पदस्थ होकर अपने कर्तव्यों का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वाहन कर रही हैं। सबलगढ़ जनपद सीईओ द्वारा क्षेत्र में भ्रष्टाचार के कई मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है। अतः यह समस्त प्रकरण मुझे उन्ही भ्रष्टाचारियों का षडयंत्र समझ आता है। इनके अलावा विधायक रजौधा ने भी अपने नाम से फर्जी शिकायत करने वाले पर कार्रवाई को पत्र निर्वाचन आयोग को भेजा है।