रायपुर | खेल विभाग की ओर से नवंबर में खेल महाकुंभ का आयोजन हर जिले में किया जाएगा। ब्लॉक और पंचायत स्तर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और अंत में हर खेल के स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा।
पिछले दिनों नेशनल गेम्स की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आयोजन को हरी झंडी दी थी और इसके लिए 12 करोड़ के बजट को भी मंजूर किया गया था।
राज्य में 2019 में होने वाले 37वें नेशनल गेम्स से पहले पूरे राज्य में खेल के माहौल को बनाने के लिए आयोजन किया जा रहा है। नेशनल गेम्स के लिए मंजूर 40 करोड़ के बजट में से 12 करोड़ की राशि आयोजन पर खर्च होगी।
नवंबर के अंतिम सप्ताह से आयोजन शुरू होंगे। जनवरी में स्टेट के मुकाबले होंगी। इसके अलावा विभाग अब हर साल नेशनल लेवल मैराथन दौड़ का भी आयोजन करेगा।