गंधार ऑयल आईपीओ का सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद निवेशक आवंटन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन आवंटन से पहले गंधार ऑयल के जीएमपी में बदलाव हो गया है. (Gandhar Oil IPO News)
आपको बता दें, गंधार ऑयल आईपीओ को 64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. आईपीओ को खुदरा निवेशकों से भारी समर्थन मिला था और खुदरा हिस्सा 28.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था. वहीं, QIB सेगमेंट 129 बार और NII पार्ट 62.23 बार भरा.
गांधार ऑयल आईपीओ आवंटन (Gandhar Oil IPO News)
गंधार ऑयल के आवंटन को 30 नवंबर को अंतिम रूप दिया जा सकता है और इसकी लिस्टिंग 5 दिसंबर को एनएसई और बीएसई प्लेटफॉर्म पर हो सकती है. आप बीएसई की वेबसाइट पर जाकर आसानी से आवंटन की जांच कर सकते हैं.
आवंटन की जांच कैसे करें (Gandhar Oil IPO News)
- बीएसई की वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद ड्रॉपडाउन मेनू पर जाएं और इक्विटी चुनें.इसके बाद एप्लिकेशन नंबर और पैन कार्ड नंबर डालें.
- अब सर्च बटन पर क्लिक करें.
- फिर आपके सामने आवंटन की स्थिति आ जाएगी.
रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर आवंटन कैसे जांचें (Gandhar Oil IPO News)
- Link Time की वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब ‘कंपनी चयन’ से आईपीओ का नाम चुनें.
- अब पैन, एप्लिकेशन नंबर, डीपी/क्लाइंट आईडी और अकाउंट नंबर/आईएफएससी दर्ज करें.
- इसके बाद सर्च पर क्लिक करें.
गांधार ऑयल आईपीओ(Gandhar Oil IPO News)
गंगाधर आईपीओ को बाजार से जबरदस्त समर्थन मिला था. इसी वजह से आईपीओ की जीएमपी में उछाल देखा जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, गंगाधर ऑयल रिफाइनरी लिमिटेड का जीएमपी 68 रुपये के आसपास चल रहा है. पिछले हफ्ते जीएमपी इश्यू प्राइस का लगभग 30 फीसदी था, जो अब 45 फीसदी के आसपास है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक