Gandhar Oil Refinery IPO: गांधार ऑयल रिफाइनरी के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. कंपनी का आईपीओ 24 नवंबर 2023 को बंद हो गया था. कंपनी के आईपीओ को आखिरी दिन 64.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. कंपनी ने 500.69 करोड़ रुपये का आईपीओ जारी किया था. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 160 रुपये से 169 रुपये प्रति शेयर था.
आज कंपनी का शेयर बीएसई पर इश्यू प्राइस से 74.79 फीसदी ऊपर 295.40 रुपये पर खुला. यह 103.90 फीसदी बढ़कर 344.60 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, एनएसई पर यह 76.33 फीसदी बढ़त के साथ 298 रुपये पर लिस्ट हुआ. कंपनी के शेयर 103.57 फीसदी बढ़कर 344.05 रुपये पर पहुंच गये.
कंपनी ने अपने आईपीओ में 302 करोड़ रुपये तक का ताजा इश्यू और 1,17,56,910 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव रखा था. कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, उपकरण खरीदने और क्षमता बढ़ाने में करेगी. इसके अलावा वह इसका इस्तेमाल सिविल कार्यों में भी करेगा.
कंपनी इस धनराशि का उपयोग पेट्रोलियम जेली और कॉस्मेटिक उत्पादों के उत्पादन के लिए कंपनी के तलोजा संयंत्र की क्षमता का विस्तार करने के साथ-साथ संयंत्र में एक मिश्रण टैंक स्थापित करने के लिए करेगी. कंपनी इस धनराशि का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए भी करेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक