Gandhar Oil Refinery IPO Listing: वॉइट ऑयल कंपनी गांधार ऑयल रिफाइनरी (Gandhar Oil Refinery) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई. इसके आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 65 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ के तहत 169 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे. आज BSE पर इसकी 295.40 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 74.79 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Gandhar Oil Refinery Listing Gain) मिला. लिस्टिंग के बाद भी तेजी थमी नहीं. उछलकर यह 302.90 रुपये (Gandhar Oil Refinery Share Price) पर पहुंच गया है यानी कि आईपीओ निवेशक 79.23 फीसदी मुनाफे में हैं.

जानिए गांधार ऑयल रिफाइनरी की डिटेल

जानकारी के लिए बता दें कि वॉइट ऑयल बनाने वाली गांधार ऑयल रिफाइनरी करीब 31 साल पुरानी कंपनी है. 30 जून तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी दिव्यॉल (Divyol) ब्रांड नाम से पर्सनल केयर, हेल्थकेयर और परफॉरमेंस ऑयल (PHPO), लुब्रिकेंट्स और प्रोसेस एंड इंसल्टिंग ऑयल्स (PIO) से जुड़े 350 से अधिक प्रोडक्ट्स ऑफर करती है. यह मैरिको, HUL, डाबर, पतंजलि आयुर्वेद, बजाज कंज्यूमर केयर और अम्रुतांजन हेल्थकेयर समेत 3500 से अधिक क्लाइंट्स को प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus