Gandhar Oil Shares Listing Gain: व्हाइट ऑयल्स बनाने के लिए मशहूर गंधार तेल पर दांव लगाने वालों ने लिस्टिंग के दिन भारी मुनाफा कमाया. गुरुवार को कंपनी के शेयर एनएसई पर 298 रुपये पर लिस्ट हुए, जबकि बीएसई पर ये 295.4 रुपये पर लिस्ट हुए. गांधार ऑयल का इश्यू प्राइस 169 रुपये है. इश्यू प्राइस के आधार पर कंपनी के शेयर एनएसई पर 76 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए, जबकि बीएसई पर ये करीब 75 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए.
कारोबार के पहले दिन शेयरों में 78 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा हुआ. एनएसई पर यह 301.4 रुपये पर बंद हुआ, जबकि बीएसई पर यह 301.5 रुपये पर बंद हुआ. गांधार ऑयल रिफाइनरी का आईपीओ पिछले हफ्ते बोली के लिए खुला और 65 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ.
तीन दिनों की बोली के बाद, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) द्वारा आईपीओ को आवंटित कोटा से 129.06 गुना अधिक अभिदान मिला. गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) श्रेणी को 64.34 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित श्रेणी को 29.93 गुना अभिदान मिला.
ग्रे मार्केट में शेयरों में तेजी
कंपनी ने प्रति शेयर प्राइस बैंड 160 रुपये से 169 रुपये के बीच तय किया था. शेयर का अंकित मूल्य 2 रुपये है. गांधार ऑयल के शेयर ग्रे मार्केट में तैर रहे थे. बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, लिस्टिंग से एक दिन पहले बुधवार को शेयरों का प्रीमियम +70 है. गुरुवार को यह +73 पर पहुंच गया.
निवेशकों से 150.2 करोड़ रुपये जुटाए
कंपनी ने अपनी एंकर बुकिंग के जरिए 150.2 करोड़ रुपये जुटाए थे. एंकर निवेशकों को 169 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 88,88,018 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए हैं. गांधार ऑयल रिफाइनरी ने कुल 16 एंकर निवेशकों को शेयर आवंटित किए हैं. मॉर्गन स्टेनली, सोसाइटी जेनरल, कॉप्थॉल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, व्हाइटओक कैपिटल, अशोका इंडिया इक्विटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, टर्नअराउंड अपॉर्चुनिटीज फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी.
IPO विवरण
आईपीओ में 302 करोड़ रुपये का ताजा इश्यू और 1.17 करोड़ इक्विटी शेयरों का ओएफएस शामिल था. कंपनी ने IPO के जरिए 500.69 करोड़ रुपये तक जुटाने का लक्ष्य रखा था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक