दिल्ली। इन दिनों केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ देश विदेश में आंदोलन हो रहे हैं। अब इन आंदोलनों की आग अमेरिका तक पहुंच गई है।

कृषि कानूनों के विरोध में किसान प्रदर्शन का दौर विदेशों में भी जारी है। अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन ने भारत विरोधी रूप ले लिया। यहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने भारतीय दूतावास के पास महात्मा गांधी की मूर्ति को पहले तो पोत दिया उसके बाद उसमें तोड़फोड़ भी की। घटनास्थल पर खालिस्तान समर्थक झंडे भी देखे गए। भारतीय दूतावास ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जानकारी विदेश विभाग को भी दी गई जिसने इस मुद्दे पर भारतीय राजदूत से भी बात की ।
डिप्टी सेक्रेटरी ऑफ स्टेट स्टीफन बीगन ने इस घटना के लिए माफी भी मांगी है। गौरतलब है कि बीगन ने ही महीने भर पहले इस मूर्ति का दोबारा अनावरण किया था। गौरतलब है कि भारत में पिछले कुछ दिनों से कृषि कानून के विरोध में लगातार किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। केंद्र और किसान संगठनों के बीच कई दौर की बातचीत नाकाम हो चुकी है।किसान दिल्ली की सीमा पर जमे हुए हैं।