सुरेंद्र जैन, धरसींवा। ग्राम सोंडरा में जब लोग गांधी विचार पदयात्रा की अगुवाई में व्यस्त थे, ऐसे में दो युवक दो बच्चों को पकड़कर आटो में ले जाने लगे. बच्चों के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने युवकों को बच्चा चोरी के संदेह में पकड़कर पुलिस को सूचना दी. युवकों ने पूछताछ में बच्चों को सरपंच के पास ले जाने की बात कही, जिसके बाद मामला सुलझा.

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिस के सामने युवकों ने बताया कि वे सिलतरा स्थित नंदन स्टील फैक्ट्री में काम करते हैं. कंपनी की ओर से पौधरोपण किया गया है, जिसका नुकसान पहुंचाया जा रहा था. इस बात को लेकर उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा के बाद दो बच्चों को पौधों को नुकसान न पहुंचाने के लिए संदेश देने सरपंच के पास ले जा रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और गाली-गलौच करने लगे.

प्रकरण पर धरसींवा टीआई नरेंद्र बंछोर ने बताया कि दोनों युवक फैक्ट्री की तरफ से पौधारोपण में लगे थे. पौधों को हानि न हो इसलिए इन बच्चों को सरपंच के पास ले जा रहे थे. ग्रामीण समझ नहीं पाए और उन्हें बच्चा चोर समझ बैठे.