जयपुर. प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक पद्मश्री डॉ. एस एन सुब्बाराव का निधन हो गया है. उन्होंने 92 साल की उम्र में जयपुर में सुबह 6 बजे अपनी अंतिम सांस ली है. वे काफी समय से अस्वस्थ थे. गांधीवादी विचारों को स्थापित करने में सुब्बाराव की काफी पहचान रही है. 92 वर्षीय एस एन सुब्बाराव को सीएम Ashok Gehlot अपना आदर्श मानते थे.

बता दें कि उनका इलाज जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा था. वहीं पर उन्होंने आज सुबह अपनी अंतिम सांस ली है. मंगलवार शाम को ही सीएम अशोक गहलोत उनका कुशलक्षेम पूछने के लिए SMS अस्पताल गए थे. सीएम गहलोत चिकित्सकों से लगातार उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ले रहे थे.

1929 में बेंगलुरु में जन्मे डॉ. एस एन सुब्बाराव 13 वर्ष की उम्र में ही भारत छोड़ो आंदोलन से जुड़ गए थे. गांधीवादी विचारों को स्थापित करने के लिए पहचाने जाने वाले डॉ. एस एन सुब्बाराव ने चंबल घाटी में कुख्यात डकैतों से सरेंडर करवाया था. गांधी सेवा संघ की स्थापना कर हजारों लोगों को रोजगार दिया था. वे राष्ट्रीय सेवा योजना संस्थापक सदस्य थे. उन्होंने नेशनल यूथ प्रोजेक्ट की भी स्थापना की थी. सीएम अशोक गहलोत डॉ. सुब्बाराव को अपना आदर्श मानते थे. गहलोत डॉ. सुब्बाराव से लगातार मार्गदर्शन लेते थे.

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर NACHA का ग्रैंड वर्चुअल प्रोग्राम, नृत्य-संगीत के साथ इस खास गीत का होगा प्रसारण… 

पांच दिन में तीन बार अस्पताल जा चुके हैं सीएम गहलोत

बता दें कि सुब्बाराव पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. पिछले 5 दिन में सीएम गहलोत तीन बार एस एन सुब्बाराव से मिलने पहुंचे थे. गहलोत ने 21 अक्टूबर को प्राकृतिक चिकित्सालय पहुंचकर उनकी कुशलक्षेम पूछी थी. 22 अक्टूबर को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. उसके बाद मंगलवार शाम को सीएम गहलोत फिर SMS अस्पताल गए और उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना.

सुबह करीब 6 बजे ली अंतिम सांस

डॉ. सुब्बाराव से जुड़े राष्ट्रीय युवा योजना के प्रदेश संयोजक धर्मवीर कटेवा ने बताया कि उनकी पार्थिव देह को राजस्थान विश्वविद्यालाय रोड स्थित बापूनगर के विनाबा भावे ज्ञान मंदिर में दर्शनार्थ रखा जाएगा. उनका अंतिम संस्कार मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में स्थित जोरा आश्रम या फिर बैंग्लुरु में किया जा सकता है. बैंग्लुरु में एस एन सुब्बाराव के भाई रहते हैं. डॉ. एस एन सुब्बाराव ने शादी नहीं की थी. वे अविववाहित थे. कल शाम से पहले उनकी हालत में सुधार था. लेकिन शाम को उनको साइलेंट अटैक आया. उसके बाद उन्हें वैंटीलेटर लेना पड़ा था. आज सुबह करीब 6 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

इसे भी पढ़ें – Aryan Khan Bail Hearing: जमानत पर आज फिर होगी सुनवाई, क्या मिलेगी हाई कोर्ट से राहत? 

चुनावी दौरे से आते ही SMS अस्पताल गये थे गहलोत

सीएम अशोक गहलोत डॉ. एस एन सुब्बाराव के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित थे. इसलिए मंगलवार को भी गहलोत विधानसभा उपचुनाव वाले क्षेत्र धरियावद-वल्लभनगर के दौरे से लौटकर डॉ. सुब्बाराव के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए अस्पताल गए थे. उसके बाद उन्होंने इसका लेकर ट्वीट भी किया था.