रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूलों में गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम और वैष्णव जन के नियमित गायन के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्णय को कांग्रेस ने ऐतिहासिक बताया है. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से आने वाली पीढ़ी आध्यात्मिक रूप से बापू से और उनके आदर्शों से नजदीक से जुड़ पाएगी.

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बच्चे बापू के सत्य अहिंसा और शांति और सद्भाव के गांधी जी मार्ग पर चलने को प्रेरित होंगे. आजादी के बाद देश के किसी भी राज्य के किसी भी मुख्यमंत्री द्वारा अब तक किसी भी विषय पर लिए गए निर्णयों में से भूपेश बघेल का यह निर्णय सर्वश्रेष्ठ है.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने और भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि उनकी सरकार गांधी के बताए रास्तों और उनके आदर्शों पर चलेगी. नरवा, गरवा घुरवा बाड़ी योजना के माध्यम से भूपेश सरकार ने ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सुदृढ करने के साथ महिलाओं को आत्म निर्भर बनने का मार्ग खोला. गो धन न्याय योजना के माध्यम से गोबर जैसी वस्तु से लोगों की कमाई का जरिया बनाना सही मायने में गांधी के आदर्शों को हकीकत में बदलना है .

कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि गांधी जी ने कहा था सरकार की योजनाओं के केंद्र बिंदु में समाज का सबसे कमजोर और अंतिम छोर पर खड़ा व्यक्ति होना चाहिए. छग की कांग्रेस सरकार ने इसीलिए अपने योजनाओं के केंद्र में  किसानों मजदूरों महिलाओं को उनके शशक्तिकरण को रखा ,सुदूर बस्तर और सरगुजा के आम आदमी को रखा.

किसानों को कर्ज मुक्त करने के साथ बस्तर के आदिवासियों की जमीन वापसी ,लघुवनोपज खरीदने की संख्या 52 करना या 4.5 लाख से अधिक वन अधिकार  पट्टो का वितरण शुरू करवाना या  मुख्य मंत्री हाट बाजार क्लिनिक या मुख्यमंत्री मोहल्ला क्लिनिक या गरीबों के 5 डिसमिल से कम जमीनों की बन्द रजिस्ट्री को शुरू करना यह योजनाएं गरीब वर्ग को ध्यान में रख कर बनाई गई है. छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार सही मायनों में गांधी के आदर्श राज्य की कल्पना को साकार कर रही है.

VIDEO- उड़ते फ्लाइट से गिरे यात्री: विमान में बैठने की नहीं मिली जगह, बस की तरह प्लेन में लटक गए यात्री, आसमान से गिरने से मौत

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus