अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में इस वक्त गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। जगह-जगह भगवान गणेश की एक से बढ़कर एक प्रतिमा पंडाल में स्थापित की गई है। वहीं उज्जैन के महाकाल वन में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक अलग प्रकार की मूर्ति बनाकर तैयार की गई है। 

सवा लाख सुपारी से बनाया गया है

गणेश जी की इस प्रतिमा की खास बात यह है कि इसे सवा लाख सुपारी से बनाया गया है।  यह मूर्ति इंदौर के बंगाली चौराहा से बनकर आई है, जिसे गणेश चतुर्थी के दिन महाकाल वन क्षेत्र में स्थापित किया गया। भगवान गणेश की यह मूर्ति सभी भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। 

दर्शन करने दूर-दूर से पहुंच रहे लोग

आयोजक ने बताया कि हम पिछले 60 वर्षों से यहां पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं। वहीं 14 वर्षों से हर वर्ष अलग-अलग तरह की मूर्ति बनाकर पंडाल में स्थापना करते हैं।  इस वर्ष भी स्थानीय लोग वह क्षेत्रीय व्यापारी के द्वारा सवा लाख सुपारी से मूर्ति बनवाकर स्थापित कराई गई है, जिसके दर्शन करने दूर-दूर से लोग यहां पर पहुंच रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m