NEET UG Exam: नीट-यूजी परीक्षा पास कराने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है। नोएडा एसटीएफ (Noida STF) मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी नोएडा के सेक्टर-3 में ऑफिस बनाकर पूरे सिंडिकेट को ऑपरेट कर रहे थे। पुलिस को इनके कब्जे से 6 कॉलिंग मोबाइल, 4 निजी मोबाइल, छात्रों का डेटा और एक फॉर्च्यूनर कार जब्त किया है। आरोपियों की पहचान विक्रम कुमार साह, धर्मपाल सिंह, और अनिकेत कुमार के नाम से हुई है।

‘जब तक इस्लाम है, आतंकवाद भी रहेगा…’, पहलगाम आतंकी हमले पर भड़कीं तस्लीमा नसरीन

नोएडा एसटीएफ ने बताया कि उन्हें तीन अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अभ्यर्थियों के परिजनों को फोन कर आज होने वाले NEET परीक्षा पास कराने के नाम पर पैसे मांग रहे हैं। STF के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी विक्रम और अनिकेत की मुलाकात चेन्नई में हुई थी। दोनों ने 30% कमीशन पर एडमिशन कराने का काम शुरू किया।

पेट्रोल-डीजल के दाम होंगे सस्ते! कच्चे तेल की कीमतों में 20% की बड़ी गिरावट, 2 से 3 रुपये हो सकता है सस्ता

पुलिस के मुताबिक, ये लोग अभ्यर्थियों को परीक्षा में ओएमआर शीट अधूरी छोड़ने को कहते थे ताकि बाद में उसमें सही उत्तर भरे जा सके। इनके द्वारा प्रति अभ्यर्थी पास कराने के नाम पर 5 लाख रुपये की मांग की जाती थी। आरोपियों ने पहले Admission View नाम से कंपनी चलाई। वहीं, शिकायतें बढ़ने पर SHREYANVI EDU OPC PVT LTD नाम से नई कंपनी बनाई।

दिल्ली में बैक टूक बैक वारदात, मामूली बहस में दो लोगों की चाकू मारकर हत्या, तिलक मार्ग पर कारोबारी को गोली मारी, अमन विहार में युवक की संदिग्ध मौत

20.8 लाख छात्रों ने लिया परीक्षा में भाग

बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से NEET UG का आयोजन रविवार को 2 बजे से 5 बजे तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर किया गया। देशभर के 548 शहरों में आयोजित NEET UG परीक्षा का सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा के लिए 5433 केंद्र बनाए गए थे, जिन पर परीक्षा देने वालों की संख्या 20.8 लाख से अधिक थी।

पहलगाम आतंकी हमले की इनसाइड स्टोरीः धर्म पूछा, कलमा पढ़ने को कहा और गोली चला दी, आतंकियों ने हिंदुओं को चुन-चुनकर मारी गोली, चश्मदीदों ने बताई आंखों देखी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m