रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आरक्षक के सामने उसकी गर्लफ्रैन्ड के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं 1 नाबालिग आरोपी फरार है. हालांकि पुलिस ने छेड़खानी का ही मामला दर्ज किया है.

मामला गुरूवार दोपहर का बताया जा रहा है राजधानी के एक थाने में पदस्थ आरक्षक अपनी गर्लफ्रैन्ड के साथ नया रायपुर घूमने के लिए गया था. सूनसान एरिया में वह अपनी गर्लफ्रैन्ड के साथ बैठा था उसी दौरान वहां 1 नाबालिग सहित 5 युवक पहुंचे.

बताया जा रहा है उन युवकों में से 2 युवकों ने आरक्षक के सामने ही उसकी गर्लफ्रैन्ड के साथ रेप किया. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि आरक्षक अपनी प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में था जिसके बाद वहां पहुंचे युवकों ने घटना को अंजाम दिया है.

पुलिस इस पूरे मामले की जानकारी मीडिया से छिपाती रही. पकड़े गए आरोपियों को देर शाम तक चोरी का आरोपी बता कर छिपाते भी रहे लेकिन अंततः उन्होंने इस मामले को छेड़खानी का बताकर इसका पटाक्षेप कर दिया. हम इस मामले को छेड़खानी की बजाय गैंगरेप का इसलिए बता रहे हैं कि मीडिया का सूत्र और कोई नहीं बल्कि खुद विभाग के लोग ही थे.

इस मामले में पुलिस ने युवकों के खिलाफ रास्ता रोककर छेड़खानी का ही मामला दर्ज किया है. घटना के बाद देर रात तक चारों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नाबालिग फरार बताया जा रहा है.

हालांकि अब पीड़िता छेड़छाड़ का मामला बता रही है . फिलहाल पूरा मामला अब संदेहास्पद हो गया है कि आखिर पुलिस विभाग में मौजूद लोग सही कह रहे हैं या फिर पीड़िता किसी दबाव में ऐसा कह रही है.