दुर्ग. बारात में गई एक नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप का मामला प्रकाश में आया है. इस गैंग रेप को लड़की के एक रिश्तेदार ​ने ही ड्राइवर के साथ मिलकर अंजाम दिया है. वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी रिश्तेदार और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला दुर्ग के नगपुरा का बताया जा रहा है. जहां बारात में जा रही एक 17 वर्षीय नाबालिग को उसके ही एक रिश्तेदार घुमाने के बहाने बहला-फुसलाकर कार में बैठ लिया. उसके बाद वह और ड्राइवर इस लड़की को कार में लेकर नगपुरा की ओर ले गये, जहां उन्होंने सूनसान जगह पर कार रोकी. फिर कार में ही नाबालिग के साथ कार चालक और रिश्तेदार ने बारी-बारी से बलात्कार किया. आरोपियों ने नबालिग के साथ घटना को अंजाम देने के बाद धमकी दी थी कि यदि घटना की जानकारी किसी और को दी तो जान से मार देंगे.

इसी बीच आरोपियों की इस करतूत पर वहां से गुजर रहे एक बस चालक की नजर पड़ी. लेकिन जब तक वह बस रोककर कार तक पहुंचा उसके पहले ही दोनों आरोपी वहां से फरार हो गये. जिसके बाद बस चालक ने नाबालिग लड़की को सिटी कोतवाली थाने में ले जाकर घटना की जानकारी दी.

इसके बाद यह मामला पुलगांव पुलिस के सुपुर्द किया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है साथ ही दोनों आरोपी को राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म,पास्को एक्ट व जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया है.