भोपाल. राजधानी में एक बार फिर गैंगरेप की वारदात सामने आई हैं। नौकरी की तलाश में मंडला से भोपाल पहुंची युवती के साथ दो आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी नामी होटल के कर्मचारी हैं। गोविंदपुरा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दक्षिण भोपाल के एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरी घटना आईएसबीटी के पास की है। जहां युवती रुकी हुई थी वहां उसके साथ युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। शिकायत मिलते ही गोविंदपुरा पुलिस दोनों को हिरासत में ले लिया है। युवती ने पुलिस को बताया है कि परिचित व्यक्ति के बुलावे पर नौकरी के लिए भोपाल आई थी। भोपाल पहुंचने पर युवती को उस परिचित ने रुकवा दिया था। जहां युवती के साथ गैंगरेप किया गया।
हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला । जिसमें लोगों ने दोनों आरोपियों पर आक्रोश जताते हुए थप्पड़ भी जड़ा है ।
देखिए वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nEnn_ov5oaQ[/embedyt]