भवानीगढ़ के पास नदामपुर गांव में एक नामी गैंगस्टर और पुलिस के बीच फायरिंग हुई. इसमें एक गैंगस्टर को गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गैंगस्टर ने पहले गोली चलाई थी, जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की. गैंगस्टर की टांग में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे संगरूर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीआईए स्टाफ के प्रभारी संदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस गैंगस्टर मनिंदर सिंह निवासी मोहाली को असलहा बरामदगी के लिए गांव नदामपुर से गांव थम्मन सिंह वाला तक नहर पटरी रोड पर उसकी बताई गई जगह पर लेकर गई.

जब मनिंदर सिंह जमीन में दबाया गया असलहा निकाल रहा था, तो वह असलहा लोडेड था और उसने तुरंत पुलिस पर फायरिंग कर दी. खुद को बचाने के लिए पुलिस ने जवाबी गोली चलाई, जिसमें गैंगस्टर घायल हो गया.

Also Read This: शादी बनी मातम: ठांय ठांय चली गोलियों, मचा हड़कंप…