हेमंत शर्मा, इंदौर। एमडी ड्रग्स तस्करी और हथियारों की सप्लाई में शामिल 25 पैसे का बदमाश सलमान लाला की मौत ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, पुलिस की गिरफ्त से बचकर भागा सलमान लाला 31 अगस्त की सुबह सीहोर में पानी में डूब गया, लेकिन परिवार का आरोप है कि उसकी मौत प्राकृतिक नहीं बल्कि पुलिस की गोली से हुई है। 

सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच सलमान लाला पर 25 पैसे का इनाम घोषित करने वाली थी। ठीक वैसे ही, जैसे इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने पहले कुख्यात अपराधियों पर 50 पैसे का इनाम घोषित किया था। ताकि अपराधियों में दहशत फैले और वे खुद शर्मिंदगी महसूस करें। 

मामले ने नया मोड़ तब लिया जब सलमान लाला की मां ने पुलिस पर एनकाउंटर का आरोप लगाया। उनका कहना है कि “सलमान अपने भाई को जेल से छुड़ाने गया था। लेकिन पुलिस ने उसे गोली मार दी।” वहीं, पुलिस का कहना है कि सलमान की मौत सीहोर में पानी में डूबने से हुई है। 

सलमान लाला का नाम इंदौर में एमडी ड्रग्स तस्करी और अवैध हथियारों की सप्लाई के नेटवर्क में था। हाल ही में क्राइम ब्रांच ने उसके साथियों अरुण डार्लिंग, सद्दू उर्फ शादाब, कुलदीप साल्दे और सौरभ राठौड़ को गिरफ्तार किया था। 

पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि सलमान लाला भी इन अपराधियों के साथ में था। लेकिन वह मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया और उसके बाद सलमान लाला की पानी में डूबने से मौत हो गई। सलमान लाला पर इंदौर के अलग-अलग स्थान में कई मामले दर्ज हैं। सलमान लाला को इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित छोटी खजरानी उचित कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H