Viral Video. गांजा तस्कर से घूस लेकर छोड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद आला अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर-57 पुलिस चौकी पर तैनात एक चौकी इंचार्ज, एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही घूस लेने वाले कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है. वहीं सपा ने वीडियो शेयर कर योगी सरकार पर निशाना साधा है.
बता दें कि नोएडा में गांजा तस्करों के साथ पुलिसकर्मियों की सांठगांठ का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि सेक्टर-57 पुलिस चौकी पर तैनात एक कांस्टेबल ने घूस लेकर गांजा तस्करी के आरोप में पकड़े गए गांजा तस्कर को छोड़ दिया. लेकिन, घूस लेने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो जांच की गई. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए सेक्टर-57 पुलिस चौकी पर तैनात एक चौकी इंचार्ज, एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में रिश्वत लेने वाले कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है और विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है.
समजवादी पार्टी ने ट्वीट कर योगी सरकार पर जुबानी हमला बोला है. सपा ने कहा कि ‘रिश्वतखोरी में इतिहास रच रही योगी जी की पुलिस! नोएडा में गांजा तस्करों को पुलिसकर्मी ने 20 हज़ार की रिश्वत लेकर छोड़ दिया, शर्मनाक। कानून व्यवस्था कब तक रहेगी बर्बाद? भ्रष्टाचार पर कथित ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाने वाले मुख्यमंत्री दें जवाब!’
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी नोट गिनकर सेक्टर-57 पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल सोनू को देता और वह जेब में रख लेता है. इस दौरान पीड़ित के एक साथी ने वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद पुलिस आयुक्त कार्यालय की तरफ से वीडियो के संबंध में जांच करने के निर्देश दिए गए. जांच में ये वीडियो सही पाया गया. एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया की गांजा तस्करी के आरोपी को 20 हजार रिश्वत लेकर छोड़ने के मामले में थाना-58 क्षेत्र स्थित सेक्टर-57 चौकी इंचार्ज लवकेश कुमार, एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल किया गया है. इसके साथ ही घूस लेने वाले कांस्टेबल सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –
- पटवारी आज से कर रहे ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार, बीते छह महीने से कर रहे हैं तकनीकी संसाधन की मांग…
- सिंगरौली बीजेपी मंडल अध्यक्षों की सूची जारीः तीन अध्यक्ष के नाम होल्ड, कई जगह विरोध के उठे स्वर
- हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, मां और बेटे की हुई मौत
- Palestine: प्रियंका गांधी का फिर दिखा ‘फिलिस्तीन प्रेम’, जिस बैग को लेकर संसद पहुंचीं उस पर लिखा था ‘Palestine’
- रफ्तार का कहरः डंपर ने बोलरो को मारी ठोकर, वाहन हुआ चकनाचूर, घंटों घायल होकर पड़े रहे किसान, फिर सभी…
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक