कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में जबलपुर पुलिस ने गांजे की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 2 किलो गांजा एवं बिना नंबर की एक्सेस स्कूटी भी जब्त की है। बताया जा रहा है कि, जब्त गांजे की कीमत 30 हजार रूपए है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है।

सोयाबीन की चोरी के आरोप में तालिबानी सजा: चोरों को पीटने एकजुट हुए बीजेपी और कांग्रेस नेता, आरोपी थाने से फरार

गढ़ा थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि, विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि, बैलेंसिंग राॅक के पास शारदा मंदिर रोड़ पर एक युवक सफेद रंग की बिना नंबर की एक्सिस में लाल रंग के थैले में चोरी का माल बेचने के इरादे से खड़ा हुआ है जहा मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है।

Shivraj Singh Chouhan Birthday: अपने जन्मदिन पर शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी पार्क में रोपे 64 पौधे

आरोपी युवक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अम्बर उर्फ मंगल अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी चिकनी कुंआ देवताल बताया। युवक की तलाशी लेने पर लाल रंग के थैले के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखा मिला। तौल करने पर 1 किलो 824 ग्राम कीमती लगभग 30 हजार रूपए का होना पाया गया। जिसे बिना नम्बर की एक्सेस सहित जब्त करते हुए आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H