भंडारा। नागपुर की डिवीजनल आरपीएफ टास्क टीम और भंडारा आरपीएफ पोस्ट ने सीआईबी नागपुर के सहयोग से नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने इस अभियान के दौरान अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 46.35 किलोग्राम गांजे के साथ दो तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बता दें कि जब्त गांजा और आरोपी व्यक्तियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत जीआरपी गोंदिया को सौंपने की कार्रवाई चल रही है। जब्त गांजे की अनुमानित बाजार कीमत 9 लाख 27 हजार रूपये का आंकी गई है।

जानकारी के मुताबिक 15 नवंबर 2024 को आरपीएफ, अपराध गुप्तचर शाखा, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर द्वारा प्री-इलेक्शन सीजर (महाराष्ट्र, झारखण्ड) के मद्देनजर अपराध गुप्तचर शाखा नागपुर प्रभारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक एपी पवार, आरक्षक विकास पटले, आरक्षक सुधाकर बोरकर गोंदिया से नागपुर के लिए गाड़ी संख्या 12843 पूरी अहमदाबाद एक्सप्रेस में गुप्त निगरानी व उक्त अभियान में तैनात थे. इसी दरम्यान उक्त गाड़ी के A/2 कोच के सीट नं. 05 पर 02 व्यक्ति के पास दो ट्रॉली बैग, 02 पिट्टू बैग एवं 01 थैला कुल 05 नग पाया गया. जिसके बारे में पूछताछ करने पर उन्होंने गांजा पलासा से नंदुरा ले जाना  स्वीकार किया तथा मादक पदार्थ होने की पुस्टि हुई. इसकी सुचना मण्डल सुरक्षा आयुक्त नागपुर को देकर प्रभारी निरिक्षक भंडारा, सीआईबी गोंदिया एवम मण्डल सीजर टीम का सहयोग लेकर अपराध गुप्तचर शाखा नागपुर के उप निरीक्षक अमित प्रकाश पवार द्वारा एन.डी.पी.एस. नियमानुसार जप्ती कार्यवाही नायब तहसीलदार मोहाड़ी के समक्ष जप्ती कार्यवाही की गई . इस कार्यवाही में उक्त दोनों व्यक्तियों से कुल-46.350 किलो ग्राम गांजा जिसकी अंदाजन किंमत-927000/आंकी गई हैं, की बरामदगी की गई. उक्त कार्यवाही उपरांत जप्त सुधा सम्पति एवम आरोपी सहित अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द किया गया हैं.

    नशीले पदार्थ न केवल युवाओं के स्वास्थ्य को खराब करते हैं, बल्कि ये पदार्थ अर्थव्यवस्था और राष्ट्र के हित को भी नुकसान पहुंचाते हैं. नशीली दवाओं की लत के दूरगामी प्रभाव होते हैं क्योंकि यह व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं. रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ऑपरेशन “नार्कोस” के अंतर्गत नशीले  एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध इस प्रकार का अभियान लगातार जारी रहेगा . 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H