Garba Night 2023: शारदीय नवरात्रि का इंतजार हर कोई साल भर करता है. इसकी दो वजह हैं. सबसे पहले तो इस नवरात्रि माता के आगमन की काफी धूम होती है, वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह डांडिया और गरबा नाइट का आयोजन किया जाता है. चाहे पुरुष हो या महिला, हर कोई डांडिया और गरबा नाइट में भाग लेना चाहता है.

नवरात्रि के इन नौ दिनों में लोग धूमधाम से माता रानी के पंडाल में डांडिया और गरबा खेलने जाते हैं. खासतौर पर अगर बात करें महिलाओं की तो उनके पास इन दिनों में खूब अच्छे से सजने-संवरने का समय और मौका होता है. महिलाएं नए-नए पारंपरिक परिधान पहनकर धूमधाम से डांडिया और गरबा नाइट में जाती हैं.
कपड़ों का चयन तो वो कर लेती हैं, लेकिन गरबा में जाने के लिए मेकअप कैसा करें, ये कई महिलाओं को समझ नहीं आता. इसकी वजह है कि लगातार डांस की वजह से ज्यादा पसीना आता है, जिससे मेकअप खराब हो जाता है. यही परेशानी देखते हुए आज हम आपको मेकअप करने का सही तरीका बताने जा रहे हैं. आप इस शारदीय नवरात्रि में होने वाली डांडिया नाइट में अपना जलवा दिखाना चाहती हैं तो इन मेकअप करते समय इन बातों का ध्यान रखें.

वाटर प्रूफ मेकअप का करें इस्तेमाल (Garba Night 2023)

सबसे पहले ध्यान रखें कि डांडिया और गरबा नाइट के लिए हमेशा वाटर प्रूफ मेकअप का ही इस्तेमाल करें. ऐसा इसलिए क्योंकि डांस करते वक्त काफी पसीना आता है, जिससे मेकअप खराब हो सकता है.

जरूर करें प्राइमर का इस्तेमाल

गरबा नाइट में जाने के लिए जब तैयार हों तो मेकअप से पहले प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें. इससे आपका मेकअप काफी लंबे समय तक टिका रहेगा.

ऐसी लिपस्टिक रहेगी सही

अगर आप डार्क आईमेकअप कर रही हैं तो हल्के रंग की लिपस्टिक आपके लिए सही रहेगी लेकिन अगर आप लाइट आईमेकअप कर रही हैं तो डार्क लिपस्टिक लगाकर अपना लुक पूरा कर सकती हैं.

ऐसे करें आईशैडो का इस्तेमाल

अगर आप चाहती हैं कि आपका आईशैडो लंबे समय तक टिका रहे तो अपने आउटफिट से मैच करता क्रीम बेस्ड आईशैडो का ही इस्तेमाल करें.

ज्यादा लेयर लगाने से बचें

गरबा और डांडिया नाइट में जाने के लिए कोशिश करें कि आप मेकअप की ज्यादा लेयर ना लगाएं. अगर आप ऐसा करेंगी तो हो सकता है कि पसीने की वजह से आपका लुक खराब हो जाए.

बालों को जरूर बांधे(Garba Night 2023)

गरबा और डांडिया नाइट में कभी खुले बाल करके नहीं जाएं वरना पसीने की वजह से आप परेशान हो सकती हैं. चाहें तो जूड़ा बना लें नहीं तो पोनीटेल भी एक बेहतर ऑप्शन है.