नवरात्रि पर्व की शुरवात आज से हो गई है और शहर मे सभी तरफ भक्ति का माहोल है. एक तरफ जहाँ सभी माता के भक्ति रस में डूबे हैं, तो वहीं लोगों में गरबा में जाने का जोश है. लड़कियों में तो गरबा जाने का अलग ही उत्साह होता है. 9 दिनों के लिए अलग अलग ट्रेडिशनल ड्रेस, जेवर का तो सेलेक्शन हो गया. लेकिन Makeup में कई लोग मार खा जाते हैं. गरबा पंडाल में सबसे अलग और सुंदर दिखने के लिए कुछ मेकअप टिप्स को फॉलो करें.

Water बेस्ड हो Makeup

Makeup करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप जो भी Product इस्तमाल कर रहें हैं वो Water Based हो. ऑयली स्किन के लिए तो Water Based Makeup सबसे अच्छा होता है. इनका इस्तेमाल करने से भारी मेकअप का एहसास नहीं होता है. इसके साथ ही मेकअप शुरू करने से पहले चेहरे पर प्राइमर जरूर लगाएं. ये आपके मेकअप को लंबे समय तक चेहरे में टिके रहने में मदद करता है और आपके चेहरे की खूबसूरती को भी बढ़ाता है.

इसे भी पढ़ें – Bigg Boss 16 : शो में शामिल होने वाले कन्फर्म हुए ये चार नाम, एक है बड़े रियलिटी शो का विनर …

मैचिंग हो Eyeshadow

खूबसूरत आंखें सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं. आंखों का मेकअप करते समय अपनी ड्रेस से मैच करता हुआ आईशैडो इस्तमाल करें. लंबे समय तक Eye Makeup को टिके रखना हो तो क्रीम-बेस्ड आईशैडो यूज करें और इसे पाउडर से सेट करें. इसके अलावा आँखों को और ज्यादा Atractive Look देने के लिए आप स्मोकी और शीमरी Touch भी दे सकती हैं.

रोज करें New Hair Style

गरबा जाते समय आप रोज नए-नए Hair Style जरूर Try करें, पर बाल खुले करके ना जाए. खुले बाल अक्सर डांस के दौरान आपका लुक बिगाड़ देते है. जुड़ा इन दिनों सबसे ज्यादा trand में है. अलग अलग स्टाइल का जुड़ा Try करें और जुड़े को Artificial Flower, Real Rose, क्लिप, ब्राच से सजाएं.

इसे भी पढ़ें – Video : आज से गरबा की धूम… इससे पहले Swimming Pool में गरबा का Video Viral, लोगों का फूटा गुस्सा …

लिपस्टिक का चुनाव

लिपस्टिक के बिना मेकअप बिल्कुल अधूरा दिखता है. यदि आपने डार्क आईशैडो लगाया है, तो लाइट शेड की जैसे पीच पिंक, न्यूड या ऑरेंज लिपस्टिक लगाएं. लेकिन यदि आईशैडो लाइट हो तो डार्क और वाइब्रेंट लिपस्टिक शेड जैसे लाल, प्लम का यूज करें.

बिन्दी लगाए खूबसूरती में चार चांद

Makeup पूरा होने के बाद अपने look को एक बहुत ही सुंदर बिन्दी से पूरा करें. Treditional ड्रेस का बिन्दी लगाने से बहुत ही सुंदर आता है. चाहें तो अपने ड्रेस के कलर से मैच करती बिन्दी लगा लें, या फिर सिंगल Ston बिन्दी भी आपके चेहरे पर अच्छी लगेगी.