किराए पर घर देना आजकल काफी ज्यादा रिस्की हो गया है. किसी को घर किराए पर देने से पहले सौ बार सोच लेना चाहिए. आज के समय जांच परखकर ही लोगों को अपना घर किसी को किराए पर दें. लोग अपने घर को किराए पर दे तो देते हैं, लेकिन अगर गलत किराएदार आ जाता है, तो घर की बैंड बज जाती है. ऐसे ही एक किराएदार से परेशान शख्स ने उसके जाने के बाद अपने घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर की है.
सामने आया ये पूरा मामला मलेशिया के जोहोर बहरू का है. यहां रहने वाले शख्स ने फेसबुक पर किराएदार के जाने के बाद घर के हालत की तस्वीरें शेयर की है. जिसमें घर की बैंड बजी हुई थी. किराएदार ने घर की दुर्गती कर दी थी. इस शख्स के किराएदार ने ना सिर्फ घर में कचरा फैलाया था, बल्कि उसकी कई पालतू बिल्लियों की लाशें भी वहां सड़ रही थीं.
मकान मालिक को नहीं आने देता था अंदर
शख्स की ओर से किए गए पोस्ट के मुताबिक, मकान मालिक का नाम ऐमन है. उसने अपना घर एक शख्स को किराए पर दिया था. जो हमेशा ऐमन को घर के अंदर आने से रोक देता था. किराया भी वो ऑनलाइन ही दे देता था. ऐसे में किराए पर घर देने के बाद से ऐमन उस मकान में नहीं गया था. बाद में उसने अपना घर बेच दिया. जिसके चलते किराएदार को उसने घर को एक महीने पहले खाली करने के लिए नोटिस दे दिया था. इसी दौरान ऐमन घर के अंदर जा पाया. अंदर जाते ही उसके होश उड़ गए.
इसे भी पढ़ें : पंजाब: रावी, ब्यास, सतलज, चिनाब और झेलम नदी का होगा कायाकल्प, पहले चरण के लिए केंद्र सरकार ने 160 करोड़ रुपए किए मंजूर
दुनिया का सबसे घटिया किराएदार
जानकारी के मुताबिक, किराएदार के पास कई बिल्लियां थी. जब ऐमन अंदर गया, तो उसने देखा कि घर के सारे कमरों में कचरा फैला था. हद तो तब हो गई, जब इन कचरों में ऐमन को बिल्लियों की लाशें भी सड़ती मिली. जिसकी वजह से पूरे घर में बदबू फैल गई थी. ऐमन ने तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट की. उसने लिखा था कि उसे ऐसा लग ही रहा था कि किराएदार घर की बैंड बजा रहा है. लेकिन इस कदर गंदगी होगी ये उसने सोचा भी नहीं था. उसने तत्काल किराएदार से घर साफ करवाकर उसे वहां से निकाल दिया. लोगों ने जब शख्स की पोस्ट देखी, तो कई लोगों ने इसे दुनिया का सबसे घटिया किराएदार बताया. घर में सड़ती चार बिल्लियों की लाशें देख हर कोई हैरान था. भला कोई इतना अनहाइजेनिक कैसे हो सकता है?
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक