रायपुर- मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान सुकमा, कोंडागांव में सभा लेने के बाद शाम को वे रायपुर लौट गए. रात में शिवराज सिंह गढ़ कलेवा पहुंचे. यहां छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद चखकर आनंदित हो गए. उन्हें छत्तीसगढ़ी व्यजन इतना अच्छा लगा कि वे भाजपा कार्यकर्ताओं से बोले कि अगली बार जब छत्तीसगढ़ आना होगा, तो गढ़कलेवा जरूर आऊंगा.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह को बताया कि गढ़ कलेवा का संचालन महिला समूहों द्वारा किया जाता है. ये जान कर उन्होंने कहा कि हृदय गदगद हो गया ये जानकर की महिलाओं द्वारा गढ़कलेवा संचालित किया जाता है.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3NjtSnqX6b8[/embedyt]

गौरतलब है कि गढ़ कलेवा में छत्तीसगढ़ी व्यंजन जैसे चीला, फरा, चौसेला, बरा, खुरमी मिलता है. छत्तीसगढ़ में ये व्यंजन खासे पसंद किए जाते हैं.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=R2hv_aEr93Q[/embedyt]

बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का नामांकन होने के बाद प्रचार प्रसार तेज हो गया है. आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान सुकमा, कोंडागांव में सभा लेने पहुंचे. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कर्ज माफी पर कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा.

शिवराज सिंह ने शाम को प्रेस कॉन्फेंस कर राहुल गांधी पर 10 दिन में कर्जा माफ करने के वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने मीडिया को राहुल गांधी के वादे का वीडियो सुनाया, जिसमें उन्होंने कर्जमाफी का वादा किया था. शिवराज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में तो किसानों को छला गया है.