गरियाबंद. जांजगीर जेल से भागे अपराधी को गरियाबंद पुलिस की स्पेशल टीम ने पकड़कर जांजगीर पुलिस को सुपुर्द किया है. गरियाबंद एसपी जेआर ठाकुर के निर्देशन में पुलिस ने ये कार्रवाई की. जिसमें पुलिस ने आरोपियों को जांजगीर पुलिस को सौंप दिया है.

दरअसल, 07.06.2022 को जिला जेल जांजगीर में थाना मुलमुला में पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी दुर्गा प्रसाद साहू- पिता कमला प्रसाद साहू को इलाज के लिए जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया था. जहां से सुरक्षाकर्मी को चकमा देकर वह भाग गया था. इसकी रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जांजगीर में अपराध क्रमांक 384/22 धारा 224 भादवि पंजीबद्ध किया गया. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चांपा सभी पुलिस अधीक्षकों से फरार अपराधी के पता तलाश करने के लिए संपर्क में थे.

बस स्टैंड में पकड़ा गया कैदी

इसी कड़ी में गरियाबंद एसपी द्वारा फरार बंदी की तलाश के लिए टीम को निर्देशित किया. स्पेशल टीम प्रभारी प्रधान आरक्षक अंगद राव वाघ के नेतृत्व में टीम उक्त फरार अपराधी के पता तलाश में जुट गई. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिल कि एक संदिग्ध व्यक्ति गरियाबंद बस स्टैंड के आसपास घूम रहा है. सूचना पर तत्काल स्पेशल टीम द्वारा तस्दीक किया गया. तस्दीक पर संदिग्ध व्यक्ति जांजगीर जिला जेल से फरार अपराधी दुर्गा प्रसाद साहू होने पर तुरंत जांजगीर पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिस पर पुलिस ने उसे धर दबोचा.

इनकी रही विशेष भूमिका

उक्त कार्रवाई में स्पेशल टीम प्रभारी प्रधान आरक्षक 321 अंगद राव वाघ, 275 चूड़ामणि देवता, 233 जयप्रकाश मिश्रा, आरक्षक 454 सुशिल पाठक, 421 यादराम ध्रुव, 320 रविन्द्र सिन्हा, 395 हरीश साहू की सराहनीय भूमिका रही.

इसे भी पढ़ें : CG NEWS: नियतखोर डॉक्टर की काली करतूत, रात का फायदा उठाकर नर्स के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी, ये है पूरा मामला…