पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबन्द. ऑनलाइन फ्रॉड के निशाने को लेकर निर्वाचन काम में लगे बीएलओ और एसडीएम ने अलर्ट जारी किया है. थाने को पत्र लिखकर सस्पेक्ट नम्बर 8597659497 से कॉल आने पर थाने में सूचना देने की अपील की है. जिसके बाद एसडीएम ने फ्रॉड नम्बर से सावधान रहने कहा है. साथ ही अगर उक्त नम्बर से कॉल आता है तो उसकी सूचना थाने में देकर प्रतिलिपि एसडीम कार्यालय में देने की अपील की है.

दरअसल, ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के जितने भी तरीके निकाले जा रहे हैं, ठग अपने आप को उससे ज्यादा अपडेट कर रहे हैं. ताजा मामला जिले में चुनाव कार्य में लगे बीएलओ के साथ ठगी की कोशिश का है. जिले के बिन्द्रानवागढ़ और राजीम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पिछले कई महीनों से निर्वाचन से जुड़ा काम चल रहा है. बूथ स्तर पर बीएलओ की नियुक्ति की गई है. जो मतदाता से जुड़ी जानकारी अपडेट कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, बिन्द्रानवागढ़ में 299 और राजिम में 274 कर्मी इस काम पर लगे हुए हैं. सप्ताह भर पहले मैनपुर तहसील में काम कर रहे कुछ बीएलओस के पास मोबाइल नम्बर 8597659497 से कॉल आ रहा है. जो खुद को निर्वाचन कार्यालय का अधिकारी बताकर बीएलओ से मतदान केंद्र की ऐसी जानकारी मांग रहे जो तत्काल नहीं दे पा रहे. ऐसे में ठग उन्हें एप लोड करने कह रहा है. ठगों के झांसे से बचने के लिए आज देवभोग एसडीएम अर्पिता पाठक ने एक सूचना सार्वजिनक करवाया है, जिसमें नम्बर और तरीके का जिक्र है. एसडीएम ने फ्रॉड नम्बर से सावधान रहने को कहा है. अगर उक्त नम्बर से कॉल आता है तो उसकी सूचना थाने में देकर प्रतिलिपि एसडीम कार्यालय में देने की अपील की है.

एसडीम ने कहा कि, ठग शातिर हैकर होते हैं, जो फर्जी एप लोड कराने के बाद पूरा मोबाइल हैक कर लेते हैं. ओटीपी नम्बर बताते ही अवाश्यक जानकरी के अलावा मोबाइल से लिंक्ड खाते से पैसे भी अपने मनचाहे खाते पर ट्रांफ़सर कर सकते हैं.