गरियाबंद. एसपी जेआर ठाकुर ने शुक्रवार को 52 गुम मोबाइल उनके मालिकों को वापस लौटाकर तोहफा दिया. जिले में लगातार मोबाइल गुम होने की सूचना प्राप्त होने पर साइबर सेल गरियाबंद और स्पेशल टीम को निर्देश कर गुम मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर 52 मोबाइल जब्त किया गया. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों को उनके मोबाइल लौटाए गए. इस मौके पर एसपी ने मोबाइल वापस पाने वाले लोगों को बधाई दी.
उन्होंने कहा की मोबाइल गुम होने या चोरी होने पर परेशानी होती है. इस लिए अपने मोबाइल को अच्छे से रखें और सुरक्षित रखें. जिले में गरियाबंद साइबर सेल की मदद से लगातार इस तरह की घटनाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है. पुलिसल ने ये अपील की, कि किसी भी व्यक्ति का मोबाइल गुम या चोरी होने की सूचना स्थानीय पुलिस को जरूर दें. गरियाबंद पुलिस द्वारा मोबाइल को ढूंढने की हर संभव कोशिश की जाएगी.
इस कार्य में साइबर सेल से प्रधान आरक्षक सतीश यादव, आरक्षक तरुण यादव और स्पेशल टीम से प्रधान आरक्षक अंगद राव, प्रधान आरक्षक चूड़ामणि देवता, प्रधान आरक्षक जय प्रकाश मिश्रा, आरक्षक सुशील पाठक, आरक्षक रवि सिन्हा, आरक्षक यादराम ध्रुव, आरक्षक हरीश साहू का कार्य सराहनीय रहा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक