बिलासपुर. जू प्रबंधन की एक बार फिर से बड़ी लापरवाही सामने आई है. कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क से केज तोड़कर एक भालू भाग गया है. कानन पेंडारी को चारों तरफ से सील कर भालू की घेराबंदी कर स्टाफ उसे कैद करने में लगा हुआ है.

सूत्रों के मुताबिक, कानन पेंडारी मिनी जू से एक भालू केज तोड़कर भाग गया है. घटना आज सुबह की बताई जा रही है. जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम उसे कानन पेंडारी के भीतर ही कैद कर दोबारा केज में डालने के प्रयास में लगी हुई है. भालू कैसे भागा इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है, क्योंकि कानन पेंडारी के अफसर या स्टाफ से फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा है. उनका मोबाइल नेटवर्क से बाहर बता रहा है. इधर कानन पेंडारी से भालू से भागने की खबर लगते ही आसपास क्षेत्र के साथ सकरी में दहशत का माहौल है.