पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में वन विभाग की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके निशानदेही पर 4 भरमार बंदूक, मृत तेंदुए के सड़े हुए अवशेष और नाखून बरामद किया है. वन्य जीवों के शिकार के लिए बंदूक जंगल में छुपाकर रखा था.

दरअसल वन विभाग को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति वन्यजीवों के अवैध शिकार में संलिप्त है. जिसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उपनिदेशक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व ने विशेष एन्टी पोचिंग टीम का गठन किया. उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व इलाके में जांच के दौरान नागेश गांव निवासी 35 वर्षीय ताराचंद गजबर को पकड़ा गया.

पूछताछ के बाद उसके निशानदेही पर जंगल में छुपाकर रखे 4 भरमार बंदूक, मृत तेंदुए के सड़े हुए अवशेष और नाखून बरामद किया गया. उसने अपने दो अन्य सहयोगियों के बारे में भी बताया है. जिनकी तलाश की गई, लेकिन वो घर से गायब मिले. जिसके बाद आरोपी को और पूछताछ के लिए मैनपुर वन मुख्यालय लाया गया है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.