लोकेश सिन्हा,गरियाबंद। छुरा थाना इलाके में पांच दिन से लापता जयप्रकाश अग्रवाल का शव जब पड़ोसी के बाड़ी से बरामद हुआ, तो परिजन भी हैरान हो गए. लेकिन वो इस बात से अनजान से थे कि इस मर्डर ने उसकी पत्नी का हाथ है. पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी एक अलग ही कहानी बुनी हुई थी. उसकी कहानी पर विरोधाभाष नजर आया, तब हत्या से पर्दा उठ पाया. 24 घंटे में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा था. इस मामले को सुलझाने में डॉग स्क्वायड की अहम भूमिका रही.

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 28 वर्षीय मृतक जयप्रकाश अग्रवाल की पत्नी सुमन का पड़ोसी देवराज उर्फ गोलू साहू के साथ अवैध संबंध था. महीनेभर पहले जयप्रकाश ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में भी पकड़ लिया था. उसके बाद दोनों को फटकार भी लगाई. लेकिन पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को ही रास्ते से हटाने का प्लान बना ली. इसी बीच शराब के नशे में जयप्रकाश ने फोन कर देवराज को अपने घर बुलाया और जमकर क्लास लगाई.

जयप्रकाश द्वारा बार-बार फटकार लगाना सुमन और देवराज को नागवार गुजरा. उसी रात 29 दिसंबर विवाद के बाद दोनों ने मिलकर जयप्रकाश की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को रात के अंधेरे में छत पर ले जाकर पीछे बाड़ी के खाली जमीन में फेंक दिया. उसके बाद देवराज लाश के पास पहुंचकर उसको साड़ी और बोरा से ढककर उस पर पत्थर रख दिया. मृतक की बाइक को सुनसान स्थान पर छोड़ दिया और बाइक की चाबी को अलग स्थान पर छुपा दिया. लेकिन डॉग स्कवॉड की टीम ने उनका खेल बिगाड़ दिया और कुछ घंटों में ही पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: 5 दिन से लापता युवक का पड़ोसी के घर के पीछे मिला शव, इलाके में फैली सनसनी 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने मामले पर पर्दा डालने के लिए कहानी भी तैयार कर ली थी. मृतक की पत्नी ने पति को रायपुर शादी जाना बताया और चार दिन बाद घर लौटी जयप्रकाश की माँ को भी यही कहानी सुना दी. पत्नी ने बताया कि पति भी शादी में जाने के लिए उसी रात निकले थे. लेकिन उसका शव 3 जनवरी को टी शर्ट और बरमूडा में मिला था. इसलिए पत्नी के बयान और पति के पहनावे में विरोधाभास नजर आया.

पुलिस ने हत्या को सुलझाने के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ली, तो मामले से जुड़े सुराग खुद ब खुद सामने आते चले गए. संदेह के आधार पर पुलिस ने जब देबराज उर्फ गोलू साहू से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसके बाद वारदात में शामिल मृतक की पत्नी सुमन ने भी सच्चाई ब्यान कर दी. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.