Garuda Construction IPO: गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ इस सप्ताह 8 अक्टूबर को खुलेगा. निवेशक इस इश्यू के लिए 10 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर 15 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्ट होंगे.
इस इश्यू के जरिए कंपनी 264.10 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी 173.85 करोड़ रुपये के 18,300,000 फ्रेश शेयर जारी कर रही है. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए 90.25 करोड़ रुपये के 9,500,000 शेयर बेच रहे हैं.
कितना कम और अधिकतम पैसा लगाया जा सकता है?
गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 92-95 रुपये तय किया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 157 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹95 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो इसके लिए आपको ₹14,915 का निवेश करना होगा.
वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 2041 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹193,895 का निवेश करना होगा.
इश्यू का 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित
कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया है. इसके अलावा, करीब 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों और बाकी 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है.
2010 में हुई थी गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग की स्थापना
गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड की स्थापना 2010 में हुई थी और यह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है. यह आवासीय और वाणिज्यिक बुनियादी ढांचे और औद्योगिक परियोजनाओं के लिए निर्माण सेवाएं प्रदान करती है. इसके साथ ही कंपनी ऑपरेशन और मेंटेनेंस, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग समेत कई सेवाएं भी प्रदान करती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें