अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. भाटापारा के शक्ति वार्ड में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब घर में आग लगने के बाद गैस सिलेंडर फट गया और उसकी चपेट में दस वर्षीय बालक और पिता आ गए. फिलहाल पड़ोसियों, नगर पालिका की टीम और पुलिस की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. घायल बच्चे और पिता को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल भाटापारा लाया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है.

घटना की सूचना मिलते ही शहर पुलिस और नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची. भाटापारा शहर थाना प्रभारी अरूण साहू ने बताया कि सुबह नौ बजे सूचना मिली कि शक्ति वार्ड के राजा मसीह के घर में आग लग गयी है. तत्काल हमारी पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तब तक पड़ोसियों और नगर पालिका टीम आग बुझाने का काम कर रही थी. आग से झुलसे बच्चे और पिता को इलाज के हॉस्पिटल लाया गया है. फिलहाल बड़ी जनहानि नहीं हुई है.

देखें वीडियो –

बताया जा रहा कि घर में लगी आग के बाद सिलेंडर फटा है. आग लगने का कारण अज्ञात है. घटना के वक्त सभी सदस्य घर में थे. पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही शहर पुलिस और नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची. आग से झुलसे बच्चे और पिता को इलाज के हॉस्पिटल लाया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है. भाटापारा शहर पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

देखें वीडियो –

इसे भी पढ़ें – CG में CM सचिवालय से फर्जी OSD गिरफ्तार : फर्जी आई कार्ड बनाकर मंत्रालय आता-जाता था CSIDC का कर्मचारी, पुलिस ने भेजा जेल

CG NEWS : एक्सीडेंट में घायल वाहन चालक से 50 हजार रुपए की वसूली, SSP ने प्रधान आरक्षक और आरक्षक को किया निलंबित

हिंसक प्रदर्शन में 17 लोगों की मौत : सरकार के खिलाफ विरोध, झड़प में 68 लोग घायल, माहौल खराब होने पर लगा कर्फ्यू