बाराबंकी. एक स्कूल में अचानक गैस फैलने से कई बच्चे बेहोश हो गए. 12 से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है. सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 6 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बच्चों को उल्टी और सांस लेने में दिक्कत हो रही है.

पूरा मामला बाराबंकी नगर के किंग जार्ज इंटर कॉलेज का है. शहर के मोहल्ला कम्हरिया बाग स्थित किंग जॉर्ज इंटर कॉलेज में बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां गैस की तेज दुर्गंध आना शुरू हो गई. दुर्गंध के कारण पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. कई बच्चों की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई. आनन-फानन में स्कूल प्रशासन ने परिवार के लोगों को सूचना देकर सभी बच्चों को घर भिजवाया. इस दौरान 12 बच्चों की तबीयत अधिक खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने स्कूल के निकट से एक व्यक्ति को एक्सपायर हो चुकी दवाएं जलाते हुए पकड़ा है.

इसे भी पढ़ें – रिश्ते शर्मसार : चाचा ने भतीजी से किया रेप, बनाया अश्लील Video, किसी को बताने पर दी Viral करने की धमकी

किंग जॉर्ज इंटर कॉलेज में सुबह करीब 9:45 बजे पीछे की ओर से अचानक तेज दुर्गंध आना शुरू हुई कुछ ही देर में इसकी तीव्रता बढ़ती गई और बच्चों को खांसी आना शुरू हो गई पूरे स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बच्चों की हालत बिगड़ता देखकर परिवार के लोगों को सूचना दी गई और सभी बच्चों को घर भिजवाना शुरू किया गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक