रायपुर। कांग्रेस नेताओं द्वारा गौ पूजा किए 24 घंटे भी नहीं बीता कि कांग्रेस का ही काफिला गाय को कुचल कर आगे बढ़ गया। घटना बुधवार रात की है, प्रदेश के नए प्रभारी पीएल पुनिया के आगमन पर कांग्रेस ने भव्य स्वागत करते हुए रैली निकाली।

लेकिन इस रैली में लोग यह भी भूल गए कि सड़कों पर गाड़ियों के अलावा मवेशी भी रहते हैं और काफिले के तेज रफ्तार के चपेट में एक गाय आ गई। सबसे बड़ी बात यह है कि काफिले में कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता थे लेकिन कोई भी गाड़ी से उतरकर गाय को देखने की थोड़ी सी भी जहमत नहीं उठाई।

कोई भी शख्स न रुका और न ही गाय को चिकित्सा सुविधा दिलाने का प्रयास ही किया। जबकि उसी कांग्रेस ने 24 घंटे पहले ही गौ-रक्षा के लिए एंबुलेंस की शुरुआत की। कांग्रेस ने इसे देश की पहली गौ-एंबुलेंस का नाम दिया था।

लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने किया इलाज की व्यवस्था

लल्लूराम डॉट कॉम की टीम मौके पर मौजूद थी और उन्होंने गौ-एंबुलेंस सेवा के संचालक रवि वर्मा को फोन कर दुर्घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पहुंची एम्बुलेंस गाय को लेकर गई और उसका इलाज किया।

मवेशियों का रहता है जमघट

शहर की सड़कों में मवेशियों का जमघट लगा रहता है और शहर में कांग्रेस की ही सरकार है। लेकिन मवेशियों को सड़कों से हटाने की जरा भी जहमत निगम प्रशासन नहीं उठा रहा है। जिसकी वजह से आए दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं।