अंबिकापुर। गौ-सेवा मंडल सरगुजा पिछले 5 वर्षों से घुमंतु बेजुबानों पशु और पक्षियों की सुरक्षा में लगातार कार्य कर रहा है. जिसने अभी तक 3 हजार 596 बेजुबान को रेस्क्यू कर उनका इलाज कर चुके हैं. साथ ही शहरवासियों को लगातार जागरूक करने का काम कर रहे हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा पशुओं की जान बचाई जा सके.

इसी कड़ी में मंगलवार को गौ सेवा मंडल को सुबह से लगातार मूक पशुओं के बारे में सूचनाएं मिल रही थी. जिसके बाद टीम ने पशु एम्बुलेंस की सहायता से अलग-अलग जगह जाकर पशुओं को रेस्क्यू किया. उसी क्रम में सुबह का पहला केस ग्राम सिलफिली से आया. जहां एक मवेशी की स्थिति बेहद खराब थी. इसी तरह दूसरा केस मणिपुर थाना के सामने से आया. जहां एक मवेशी का एक्सीडेंट हो गया था. तीसरा केस ग्राम-रनपुर से आया. यहां भी एक मवेशी का एक्सीडेंट हो गया था.

इसे भी पढ़ें: Indian Railway: नन्हें-मुन्हें बच्चों के लिए ट्रेन में अब अलग होगी सीट.. देखें कैसी होगी ‘बेबी बर्थ’

मवेशियों का किया इलाज

ऐसे ही चौथा केस लखनपुर से आया. यहां एक्सीडेंट से एक मवेशी का पैर टूट गया था. पांचवा केस रेलवे स्टेशन के पास से आया. जहां एक मवेशी बीमार थी. छठवां केस संगम चौक गुदरी गली से आया. इन सभी जगहों से मवेशियों को रेस्क्यू कर उनका इलाज किया.

गौ-सेवा मंडल सरगुजा के इस कार्य को लोगों की जमकर सराहना मिल मिल रही है.