मुंबई. 6 महीने पहले Gauhar Khan और Zaid Darbar ने शादी की थी. अब 6 महीने बाद Gauhar Khan और Zaid Darbar अपना हनीमून इन्जॉय कर रहे हैं. 6 महीने बाद ही सही पर दोनों अब इस खास पल को दिल खोलकर इन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. रूस में दोनों क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं, जहां से खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई हैं.

Gauhar Khan ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो एयरपोर्ट पर हाथ में पासपोर्ट लिए, लगेज के साथ दिखाई दे रही हैं. फिर फ्लाइट लेकर सीधे पहुंच जाती हैं, होटल रूम में जहां से दौड़ते हुए कमरे की खिड़की में पहुंचती हैं और वहां से दिखाती हैं होटल का व्यू.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

इसे भी पढ़ें- बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार अनुष्का शर्मा, महिला क्रिकेटर की बायोपिक में करेंगी काम

बता दें कि इस समय Gauhar Khan और Zaid Darbar मोस्को में हैं और वहां छुट्टियों का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए Gauhar Khan ने लिखा- मैं हमेशा से ऐसे देश में हनीमून पर जाना चाहती थीं, जहां वो कभी नहीं गईं. रूस इसमें बेस्ट है.

रूस की सड़कों पर इश्क फरमाते आए नजर दोनों

वहीं इस वीडियो को शेयर करने से पहले Gauhar Khan ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी. जिसमें दोनों मोस्को की सड़कों पर खुलेआम इश्क फरमाते नजर आए थे. Gauhar ने तस्वीरों पर लिखा भी था – लव इन मोस्को.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

इसे भी पढ़ें- बारिश के कारण हुआ भूस्खलन, 3 की मौत, 100 से ज्‍यादा लोग लापता …

Gauhar Khan और Zaid Darbar ने बीते साल 25 दिसंबर को शादी की थी. दोनों की पहली बार मुलाकात लॉकडाउन में ही हुई थी. कुछ ही महीनों के प्यार में दोनों ने तय कर लिया था कि उन्हें जिंदगी साथ बितानी है और साल का अंत होते-होते दोनों एक पवित्र रिश्ते में बंध भी गए. जैद मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं तो वहीं गौहर खान जानी मानी एक्ट्रेस है.