श्रीनगर. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इस बार फिर पाकिस्तान ने भारत की सीमा पर भारी गोलीबाजरी की है. जिसमें आज 5 लोगों को जान गवानी पड़ी है. साथ ही 3 सीमा प्रहरियों समेत कुल 11 लोग घायल हैं. पंजाब के पठानकोट से सटे कठुआ से लेकर जम्मू जिले के अखनूर तक करीब 200 किलोमीटर लंबी इंटरनेशनल बॉर्डर पर तीन दर्जन से अधिक भारतीय चौकियों आैर रिहायशी इलाकों पर भारी गोलाबारी जारी है.
बीते दिन भारी गोलाबारी में सांबा जिले में 2, जम्मू जिले के आरएसपुरा में 2 और कठुआ जिले के हीरानगर में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. सीमा पर 14 मई से पाकिस्तान की ओर से की जा रही तेज गोलाबारी में अब तक दो बीएसएफ जवानों समेत 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 54 लोग घायल हुए हैं.
सांबा के बैन ग्लाड़ इलाके में सुबह पाकिस्तान की ओर से दागे गए गोलों में 8 वर्षीय बच्ची कृष्ण पुत्री विजय कुमार और 37 वर्षीय शामो देवी पत्नी गोरखा की मौत हो गई. क्षेत्र में घायल हुए लोगों की पहचान पूजा देवी, चंपा देवी, शिवराज, परी व शिवम के रूप में हुई है.पाकिस्तान की ओर से हो रही लगातार गोलाबारी के भय से लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.
सांबा के रामगढ़ के बल्लड़ पोस्ट पर मोर्टार फटने से सीमा सुरक्षा बल के तीन जवान भी घायल हुए हैं. वहीं कठुआ जिले के हीरानगर के लोंडी गांव में गोलाबारी में पाकिस्तान की ओर से दागे गए 82 एमएम मोर्टार के गोलों की चपेट में आकर रामपाल शर्मा सहित तीन लोग घायल हो गए.
अस्पताल में भर्ती
आज सुबह मोर्टार का गोला जम्मू जिले के आरएसपुरा के शामका गांव के एक घर पर गिरने से पज्जू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करवाए गए आरएसपुरा के 50 वर्षीय रधुवीर की भी मौत हो गई. वहीं जिले अरनिया में गोलाबारी में रवि कुमार घायल हो गया. जम्मू संभाग के विभिन्न हिस्सों में गंभीर रूप से घायल नौ लोगाें को जम्मू के मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है. पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित अरनिया के निवासियों ने सुहागपुर गांव में प्रदर्शन कर पाकिस्तान का झंडा जलाया.
सीमा पर लगातार हो रही गोलाबारी से भारी दहशत के माहौल के बीच लोगों का पलायन जारी है. जम्मू संभाग के कठुआ, सांबा, जम्मू जिलों में अब तक सवा लाख से अधिक लोग घरों से पलायन कर चुके हैं. गोलाबारी से दर्जनों माल मवेशी मारे गए हैं और सीमा सुरक्षा बल की मुंहतोड़ जबाबी कार्रवाई में सीमा पार भी भारी नुकसान हुआ है।.
साथ ही दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बीजबेहाड़ा में बुधवार काे आतंकियों के एक ग्रेनेड हमले में छह लोग जख्मी हो गए. घायलों में एक महिला भी शामिल है. फिलहाल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया है.