चंडीगढ़, पंजाब। 1992 बैच के IPS अफसर गौरव यादव ने पंजाब के कार्यकारी डीजीपी का चार्ज संभाल लिया है. उन्हें कार्यकारी डीजीपी बनाने के आदेश देर रात जारी किए गए. मौजूदा डीजीपी वीके भावरा चूंकि 2 महीने की छुट्टी पर चले गए हैं, इसलिए उन्होंने केंद्र में डेपुटेशन का आवेदन दिया था. इसके बाद गौरव यादव को कार्यकारी डीजीपी बनाया गया. गौरव यादव उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं. उनके ससुर पीसी डोगरा भी पंजाब के डीजीपी रह चुके हैं.
गैंगस्टर और ड्रग्स की तस्करी पर रोक लगानी प्राथमिकता
गौरव यादव ने पंजाब के कार्यकारी डीजीपी का चार्ज ले लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता गैंगस्टर और ड्रग्स की तस्करी पर रोक लगानी है. उन्होंने कहा कि पंजाब में महफूज लॉ एंड ऑर्डर के साथ फ्रेंडली पुलिस देंगे. गौरव यादव के पदभार ग्रहण संभालने से पहले उनके बैच से सीनियर अफसरों को प्रमुख पदों से हटा दिया गया है. 1988 बैच के प्रबोध कुमार स्पेशल डीजीपी इंटेलिजेंस थे, उन्हें अब ह्यूमन राइट्स कमीशन में लगा दिया गया है. 1989 बैच के संजीव कालड़ा को पंजाब पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन से स्पेशल डीजीपी होमगार्ड लगाया गया है.
कुलदीप सिंह होंगे इंटरनल विजिलेंस सेल के DGP
राज्य सरकार ने पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है. सुधांशु श्रीवास्तव को पंजाब का नया ADGP सिक्योरिटी बनाया गया है. वहीं IG जतिंदर औलख ADGP के तौर पर इंटेलिजेंस का चार्ज देखेंगे. इसके अलावा शरद सत्य चौहान को पंजाब पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन का चार्ज सौंपा गया है. हरप्रीत सिद्धू के पास STF के DGP और जेलों का चार्ज बरकरार रहेगा. कुलदीप सिंह इंटरनल विजिलेंस सेल के DGP होंगे.
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक